नप कार्यालय में मंत्री बबली की दबिश, खामियां मिलीं तो बोले गदरफण्ड बन्द करो

टोहाना। टोहाना थानों में दबिश देकर हड़कंप मचा देने वाले कैबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली आज सुबह अचानक नगर परिषद कार्यालय पहुंच गए, जिससे यहां भी कर्मचारियों और अधिकारियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने तुरंत हाजिरी रजिस्ट्रर चेक किए, जिसमें कई कर्मचारी व अधिकारी नदारद मिले और जिनकी हाजिरी लगी थी, उनमें से भी कुछ अपनी सीट पर नहीं मिले, जिस पर उन्होंने कर्मचारियों को झाड़ पिलाई। उन्होंने कहा कि कल दशहरे के दिन कोई छुट्टी नहीं होगी, सभी ने काम करना है और 6 तारीख को सुबह मीटिंग होगी, उस मीटिंग में सभी ने प्लान काम का बनाकर आना है नहीं तो आदेश तैयार है, उनके साइन ही बाकी हैं। छोडंूग़ा नहीं। गदर फंड नहीं चलेगा।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि कई खामियां मिली हैं, कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है, आधे लोगों की हाजिरी नहीं मिली, जिनकी थी, वो भी मौके पर नहीं थे। जो टेंडर लगे हुए थे, वो क्यों रोके गए, यह जवाब भी मांगा गया है, कारण नहीं दे पाए तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अब पहले से सुधार हो चुका है, पहले उनके पास शिकायतें आती थी, जो अब कम हो गई हैं। पीने के पानी, सीवरेज और गलियों की शिकायतें आती हैं, जिन पर काम किया जा रहा है, पूरे शहर की डीपीआर तैयार है और 40 करोड़ के टेंडर लगने जा रहे हैं। आज सीसीटीवी चेक किए गए, काफी जगह सीसीटीवी मिले ही नहीं, लगवाने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि अब अधिकारियों और कर्मचारियों को कामचोरी नहीं करने दी जाएगी, सरकार उन्हें जनता के खून पसीने की कमाई से तनख्वाह देती है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *