This new smartphone of Motorola is being launched on 16th May, the processor is also powerful and the charging of 125W is also first class.

Motorola X50 Ultra : 16 मई को लॉन्च हो रहा है Motorola का ये नया स्मार्टफोन, प्रोसेसर भी दमदार और 125W की चार्जिंग भी फर्स्ट क्लास

Motorola X50 Ultra : 16 मई को यानी कल मोटोरोला मार्केट में अपनी नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। कंपनी के Motorola X50 Ultra के नाम से अपनी सीरीज का एक और स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। इसलिए ग्राहकों ने इस फोन के लिए अभी से इंतजार करना शुरु कर दिया है।

 

 

 

लॉन्च होने से पहले फोन गीकबेंच पर लिस्टिंग हुआ

  • Motorola X50 Ultra स्मार्टफोन लॉन्च होने से पहले बेंचमार्किंग गीकबेंच पर लिस्ट हो गया है।
  • गीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक इस फोन का मॉडल नंबर XT240-2 है।
  • गीकबेंच के सिंगल-कोर सर्वे में इस फोन को 1946 अंक मिले हैं। जबकि, मल्टी-कोर सर्वे में यह फोन 5128 अंक हासिल करने में सफल रहा।
  • लिस्टिंग के मुताबिक, कंपनी इस डिवाईस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर ऑफर करने वाली है।
  • अड्रीनो 735 GPU वाले इस फोन की पीक क्षमता 3.01GHz है।
  • लिस्टिंग के मुताबिक, कंपनी इस फोन को 12GB रैम विकल्प में लॉन्च कर सकती है।
  • डिवाइस ऐंड्रॉयड 14 OAS पर काम करेगा। गीकबेंच से पहले इस डिवाईस को 3C और TENAA पर भी देखा जा चुका है।
  • फोन में 125W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी। फोन में कंपनी 4365mAh की बैटरी देखने को मिलेगी।
  • इस फोन में 1220X2712 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का कर्व्ड OLED डिस्पले दे रही है। कंपनी इस फोन को चीन में लॉन्च करने वाली है।
ALSO READ  दुनिया के सबसे गंदे आदमी की मौत, बिना नहाए 50 साल जिआ, नहाया तो मरा

 

 

 

इंडिया में लॉन्च होगा Edge 50 Fusion

  • बता दें कि, 16 मई को कंपनी इंडिया में अपने नए फोन Motorola Edge 50 Fusion को लॉन्च करने वाला है।
  • फोन की माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गई है। यह डिवाइस 12GB रैम के साथ आएगा।
  • प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 ऑफर करने वाली है।
  • फोन में आपको 6.7 इंच का कर्व्ड pOLED डिस्पले देखने को मिलेगा। यह डिस्प्ले 1600 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल और 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा।
  • डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इस फोन में गोरिल्ला 5 भी दे रही है।
  • फोटोग्राफी के लिए इस फोन में कंपनी 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देने वाली है।
  • फोन की बैटरी 5000mAh की है। वहीं 68W की फास्ट चार्जिंग को स्पोर्ट करेगी। फोन की कीमत 30 से 35 हजार रुपये के बीच हो सकती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *