Election Commission’s website hacked in Kaithal : हरियाणा में चुनाव आयोग की वेबसाइट हैक कर आम आदमी पार्टी की रैली के लिए परमिशन काे रिजेक्ट कर दिया गया। साथ ही रीजन में गंदी गाली लिख कर कमेंट भी किया है। अब प्रशासन ने इस मामले में पांच अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है। इसके साथ ही दूसरे सर्टिफिकेट पर हीरोइन की फोटो लगाकर आवेदन को कैंसिल कर दिया गया। मामला हरियाणा के कैथल का है।
बतातें चलें कि लोकसभा चुनाव में आचार संहिता की पालना करते हुए सभी राजनीतिक दलों को कोई भी रैली या सभा का आयोजन करने से पहले जिला प्रशासन से इसकी ऑनलाइन अनुमति लेनी होती है। इसके लिए चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट भी बनाई हुई है। इसके माध्यम से यह पूरी प्रक्रिया चलेगी। चुनाव के मद्देनजर अभी दो दिन पहले ही जिला प्रशासन द्वारा कर्मचारियों को इसकी ट्रेनिंग भी दी गई थी। बताया जा रहा है कि यह पासवर्ड कार्यालय के ही किसी कर्मचारी ने बाहर शेयर किया है या फिर उसने ही ये गलत हरकत की है।
वहीं मामले के बारे में जानकारी देते हुए एआरओ ब्रह्म प्रकाश ने कहा कि यह मामला जब उनके संज्ञान में आया तो उन्होंने तुरंत प्रभाव से जिम्मेवार पांच कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया। जिम कर कंप्यूटर ऑपरेटर वह एक जूनियर इंजीनियर है। इसके साथ ही उन्होंने अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस को पत्र लिखा है। इस पूरे मामले की आगामी जांच पुलिस द्वारा की जाएगी।