भूना/कुलदीप। भूना में आज छठे दिन आखिरकार राहत की किरण दिखाई देनी शुरू हुई है। भूना के काफी इलाकों से पानी आज उतर गया है। पिछले एक-दो दिन से प्रशासन ने भी पानी निकालने में तेजी दिखाई, जिसका आज परिणाम कुछ हद तक देखने को मिला। हिसार रोड पर चार-पांच फुट तक पानी खड़ा था, वहां आज करीब डेढ़ फुट तक जलस्तर नीचे गया है, जिससे अब यहां ढाई-तीन फुट पानी रह गया है, यदि काम तेजी से होता रहा तो यह भी एकाध दिन में घट जाएगा। फिल्हाल अब भूना में अनाज मंडी, मॉडल टाऊन, चंदन नगर और हिसार रोड पर ही पानी देखने को मिल रहा है। उकलाना रोड पर 200 मीटर एरिया को छोड़ सारी जगह से पानी उतर गया है। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है।
जिन क्षेत्रों में पानी कम हुआ है या खत्म हुआ है, वहां जिंदगी दोबारा पटरी पर आती दिखी है। लोगों ने अपने प्रतिष्ठान खोले हैं, लेकिन अंदर बर्बादी का ही मंजर देखने को मिला है, सारा सामान पानी से खराब हो चुका है।