अंबाला। हरियाणा में नशा बढ़ता जा रहा है, खासकर फतेहाबाद, सिरसा जिलों में न केवल चिट्टे के नशे का कारोबार बढ़ रहा है, बल्कि इसके शिकार युवाओं की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। आए दिन युवाओं की मौतें हो रही हैं। अब नशे का कारोबार करने वालों पर हरियाणा सरकार सख्ती के मूढ़ में नजर आ रही है। गृह मंत्री अनिल विज ने सीधे-सीधे नशा तस्करों को चेतावनी दे डाली है।
उन्होंने कहा कि नशा का कारोबार करने वाले या तो यह कारोबार छोड़ दें या फिर हरियाणा छोड़ दें। इनको अब यहां रहने नहीं दिया जाएगा, सारी जगह टीमें बना दी गई हैं और हर जिले में बुल्डोजर तैयार खड़ा है। विज ने कहा कि नशे के कारोबार से इन लोगों ने जो पैसा बनाया और उस पैसे से जहां-जहां जो भी संपत्ति बनाई है, सब पर कार्रवाई की जाएगी। हमारा बुल्डोजर चलेगा।