village bharpur raita fatehabad

भारी बरसात से प्रभावित किसान खुद 72 घंटों के अंदर जानकारी दर्ज करवाएं

फतेहाबाद/26 सितंबर। भारी बारिश के चलते फसलें खराब हो चुकी हैं। लेकिन इसी बीच एक राहत की खबर है। अकसर अपनी खराब फसलों की रिपोर्ट के लिए मांग करने वाले किसान खुद अब सीधे ही आपदा में खराब फसलों की जानकारी दर्ज करवा सकते हैं। बारिश से जिन किसानों की फसलें खराब हुई हैं, वे 72 घंटों के अंदर-अंदर ई-फसल क्षतिपूर्ति पोर्टल https://fasal.haryana.gov.in/farmer/ पर क्षतिग्रस्त फसलों की भरपाई के लिए आवेदन करें। यह फसल नुकसान की स्थिति में आवेदन, सत्यापन और मुआवजा प्रदान करने की प्रणाली में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में हरियाणा सरकार का ऐतिहासिक कदम है।

उपायुक्त ने बताया कि जो किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना व मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना व सीड विकास कार्यक्रम के तहत कवर हैं, उन किसानों को इस सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस पोर्टल के माध्यम से मुआवजा राशि ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौराÓ पर उपलब्ध करवाए गए काश्तकार के सत्यापित खाते में सीधे जमा करवाई जाएगी। इसके लिए किसानों को ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौराÓ पोर्टल के अलावा कही भी पंजीकरण करने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि संबंधित खसरा नंबर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना व सीड विकास कार्यक्रम के तहत पंजीकृत नहीं होना चाहिए।

ALSO READ  बीड़ी का बंडल ना देने पर युवकों की गुंडागर्दी, जमकर मचाया उत्पात, पुलिस बनी रही मूकदर्शक

उपायुक्त ने कहा कि इस पोर्टल पर किसान समय-समय पर अपने आवेदन की स्थिति देख सकते हैं। पंजीकरण हेतु मोबाइल नंबर, परिवार पहचान पत्र या ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौराÓ पंजीकरण नम्बर में से कोई एक अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि फसल के मुआवजे के लिए स्लैब निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पटवारी, कानूनगो और तहसीलदार उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर से लॉगिन फॉर्म से अपना-अपना लॉगिन करेंगे। वे फसल नुकसान के लिए किसान द्वारा प्रस्तुत आवेदन को देख सकेंगे।

फसल हानि का प्रतिशत तथा खसरा नम्बर की फोटो भरेंगे और अपनी प्रतिक्रिया देंगे। एसडीएम. अपने लॉगिन फॉर्म से लॉगिन करेंगे और पटवारी, कानूनगो व तहसीलदार द्वारा प्रस्तुत किए गए बेमेल डेटा को देख सकेंगे। उन्होंने बताया कि किसान द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत का पुन: सत्यापन भी संबंधित इलाके के एसडीएम द्वारा किया जाएगा। इसके लिए उसका मेरी फसल मेरा ब्यौरा (एमएफएमबी) पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जरूरी है।  यहां क्लिक कर साइट खोलें

ALSO READ  दिग्विजय बोले मेरे विरोध प्लानिंग अभय चौटाला की कोठी पर हुई : बोले दुष्यंत से लोग दुष्यंत से नाराज नहीं, उनको खट्टर के साथ देखकर नाराज हुए

 

 

2 thoughts on “भारी बरसात से प्रभावित किसान खुद 72 घंटों के अंदर जानकारी दर्ज करवाएं”

  1. 7 एकड फ़सल मे 9 फिट पानी है उपर का पानी आ रहा है 3 दिन से

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *