रतिया/ कृष्ण मोंगा। गांव कुणाल में आज सुबह काफी संख्या में युवकों ने एक रोडवेज बस पर हमला कर दिया। युवकों ने बस को रुकवाया और उसमें सवार युवकों पर लाठी-डंडे और रोड से हमला कर दिया। घायलों को रतिया के नागरिक हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यहाँ क्लिक कर घटना की वीडियो देखें
नागरिक हॉस्पिटल रतिया में भर्ती छात्रों ने बताया कि वह भूना क्षेत्र के रहने वाले हैं और रतिया के केटी कॉलेज में पढ़ते हैं। वह आज बस में सवार होकर कॉलेज के लिए चले थे, कुणाल नहर के ऊपर करीब 30-35 युवक खड़े थे जिनके हाथों में लाठी-डंडे और रोड थे। उन्होंने बस को जबरन रुकवाया और बस के शीशे भी तोड़ डाले। इसके बाद बस में सवार दूसरे उन पर उनसे मारपीट शुरू कर दी। घायलों ने बताया कि गत दिवस कॉलेज में किसी बात को लेकर उनका झगड़ा हुआ था लेकिन बाद में मामला शांत हो गया था। उनका कहना है कि इसी मामले में रंजिश के चलते आज बस को रुकवा कर उन पर हमला किया गया। छात्रों का कहना है कि कई छात्रों को चोट आई, हालाँकि हस्पताल में 4 जन ही भर्ती हुए। वहीं डीएसपी जुगल किशोर ने बताया कि आपसी रंजिश में बस रुकवा कर छात्रों से मारपीट का मामला सामने आया है। बस इसके बाद चली गई थी। बस के शीशे नहीं टूटे।