फतेहाबाद। महिला आयोग ने डीजीपी को पत्र लिखा: यशोधरा को दो पुलिस सुरक्षा .. भाजपा नेत्री सोनाली फौगाट की बेटी यशोधरा द्वारा बीते दिन जान को खतरा बताए जाने और पुलिस सुरक्षा की मांग करने के बाद अब हरियाणा राज्य महिला आयोग ने भी यशोधरा को सुरक्षा देने की मांग की है।
आयोग की प्रदेशाध्यक्ष रेणु भाटिया ने डीजीपी पीके अग्रवाल को पत्र लिखकर कहा है कि सोनाली फौगाट की बेटी यशोधरा मात्र 15 वर्ष की है और सोनाली की सारी संपत्ति की वारिस भी है। उनके माता-पिता के निधन के बाद अब उसके जीवन की सुरक्षा की जिम्मेवारी न केवल परिवार की है बल्कि हरियाणा की बेटी होने के नाते हरियाणा पुलिस का दायित्व भी बनता कि जब तक सोनाली फौगाट के केस की जांच चल रही है, तब यशोधरा को पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाए।
बेटी को पढ़ाने के साथ-साथ बचाने का कर्तव्य भी बनता है। सोनाली फौगाट की आकस्मिक मृत्यु की जांच के लिए यशोधरा को विभिन्न स्थानों पर आना-जाना पड़ता है, जिसकारण पुलिस उसके साथ होना जरूरी है। इसलिए महिला आयोग जब तक हत्याकांड जांच चल रही है, तब तक यशोधरा को पुलिस सुरक्षा दिए जाने की मांग करती है।
गौरतलब है कि यशोधरा ने बीते दिन ट्वीट कर परिवार की जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा मांगी थी, वहीं सीबीआई इंक्वायरी की मांग भी लगातार परिवार करता आ रहा है। इसके अलावा आज गोवा पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया और दो दिन का रिमांड और प्राप्त किया।
Pingback: बाबा के डेरा वापस आने पर भड़के ग्रामीण, सैकड़ों ग्रामीण डेरा के बाहर जमा, तनाव - AmPm News