फतेहाबाद। भाजपा नेत्री सोनाली फौगाट की मृत्यु मामले में आखिरकार गोवा पुलिस ने हत्या के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली है। गोवा के डीजीपी जसपाल सिंह ने फोन पर बात करते हुए पुष्टि की और बताया कि जो शिकायत परिजनों द्वारा दी गई थी, उसी के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम हो चुका है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। डीजीपी ने बताया कि अभी तक मामले की जांच की जा रही है। सोनाली को ड्रग्स दी गई थी या नहीं, उनको महिला वॉशरूम में ले जाया गया या नहीं, यह सब जांच का विषय है, तफ्तीश की जा रही है। परिजनों द्वारा एफआईआर दर्ज न करने को लेकर लगाए गए आरोपों पर उन्होंने बताया कि पहले शिकायत को वेरीफाई किया गया, उसके बाद अब एफआईआर दर्ज कर दी गई है। सोनाली फौगाट के शरीर पर चोट के निशान और नीला पडऩे संबंधी सवाल पर उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर ही सबकुछ साफ हो पाएगा।
Report : Yogesh Arora