फ़तेहाबाद। तीन दिन पहले हुई जोरदार बारिश से फतेहाबाद के कई ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है। इससे ना केवल लोग परेशान हैं बल्कि वन्यजीवों की मौत भी हो रही है। गांव बड़ोपल पर बने टिब्बों के चारों तरफ जलभराव हो गया। वन जीव पहले की तरह पानी की तलाश में जाते है जलभराव हुई जमीन में धंस जाते है। वहां पर कई बार कुत्ते भी शिकार कर देते है। रविवार को गांव बड़ोपल की ढाणी पंजोड़ी में ऐसे ही जमीन में नीलगाय की मौत हो गई।
यहाँ क्लिक कर घटना की वीडियो देखें
ग्रामीण राजीव भादू, बलवंत, महावीर व अन्य ने बताया कि जलभराव होने के बाद अक्सर वन्य जीवों की मौत हो रही है। उन्होंने मांग कि पानी निकासी के लिए उचित प्रबंधन अभी तक नहीं किया । इससे परेशानी आ रही है। उन्होंने बताया कि टिब्बों पर हिरण, नीलगाय, गीदड़ व लोमड़ी सहित अन्य वन्य जीव बड़ी संख्या में रहते है। अब वे पहले की तरह नीचे खेतों में आते है तो वहां पर पानी में धंस रहे है। इससे वन्य जीवों की मौत हो रही है। उन्होंने बताया कि नीलगाय को पानी में धंस गई। इसके बाद उसे बड़ी मुश्किल से पानी से वन्य प्राणी विभाग की सहायता से निकाला। लेकिन बाद में उसकी मौत हो गई।