फतेहाबाद। क्रेसण्ट स्कूल में विद्यार्थियों द्वारा मनाया गया गुरु पूर्णिमा उत्सव … क्रेसण्ट पब्लिक स्कूल में ‘गुरु पूर्णिमा का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। क्रेसण्ट स्कूल के प्रांगण में गुरु पूर्णिमा पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों ने माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की व अभिषेक किया। कार्यक्रम का मंच संचालन कक्षा आठवीं की छात्रा अपेक्षिता के द्वारा किया गया। कक्षा आठवी की छात्रा मोहिनी ने माता-पिता तथा गुरुजनों के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए अपने विचार प्रस्तुत किए तथा छात्रा नवी ने गुरु पर्व क्यों मनाया जाता है इसका वर्णन बड़े ही सुंदर ढंग से किया। कक्षा आठवीं की छात्राएं हिमांशी और भूमि के द्वारा गुरु पर्व के महत्व पर विचार प्रस्तुत किए गए। कक्षा प्रथम के छात्र विहान और पवी, कक्षा चार की छात्रा प्रियंका और कक्षा पाँच की छात्रा तान्या ने गुरु की महिमा पर कविता गायन का प्रस्तुतीकरण दिया। प्री-प्राइमरी विंग के विद्यार्थियों ने शिक्षकगण के प्रति आभार व्यक्त करते हुए तिलक किया व फूल अर्पित किए। कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रधानाचार्या पूनम खुरसीजा ने विद्यार्थियों को जीवन में गुरु के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि गुरु का अर्थ है अज्ञान को दूर करने वाला। इसलिए हमें माता-पिता तथा गुरुजनों का हमेशा सम्मान करना चाहिए तथा गुरुजनों के आशीर्वाद से ही जीवन में उन्नति प्राप्त करते हैं।