Crude Oil price Petrol Diesel Price down

3 रुपये सस्ता हो सकता है डीजल-पेट्रोल

नई दिल्ली। 3 रुपये सस्ता हो सकता है डीजल-पेट्रोल .. आने वाले दिनों में आपको महंगे तेल के दामों में थोड़ी राहत मिलने की आस बन गई है। इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम पिछले 7 महीने के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। यह दाम अब 92 डॉलर प्रति बैरल हो गए हैं।

इसलिए तेल मार्केट के विशेषज्ञ कीमतों में गिरावट को लेकर आशावान हैं। माना जा रहा है कि यदि कीमतें घटती हैं तो 3 रुपये तक रेट नीचे किए जा सकते हैंं। फरवरी में कच्चा तेल 90 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया था जबकि जून जुलाई में यह 125 डॉलर हो गया था। आने वाले दिनों में क्रूड ऑयल भी और नीचे आने के अनुमान हैं।

यदि ऐसा होता है ता सरकार लोगों को तेल की कीमतों में राहत दे सकती है। 22 मई को केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटाकर तेल के दामों पर राहत दी थी, तब से तेल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। जून से अब तक कच्चे तेल की कीमतों में 26 प्रतिशत गिरावट आई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *