September 2022

Sp Astha Modi

सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन पड़ेगा भारी

फतेहाबाद। सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन पड़ेगा भारी .. फेसबुक, व्हाट्सएप और ट्विटर जैसी सोशल साइट पर रुतबा दिखाने के लिए हथियारों के साथ फोटो व विडियो डालना अब भारी पड़ेगा। ऐसे लोगों पर पुलिस द्वारा नजर रखी जा रही है। इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक फतेहाबाद द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। 

जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने बताया कि हथियारों का प्रदर्शन करने वालों पर जिला पुलिस द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है जल्द ही ऐसे लोगों की पहचान करने के बाद मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने जैसी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके साथ ही उसके शस्त्र लाइसेंस को रद्द करवाने की कार्रवाई शुरू होगी। उन्होंने बताया की सोशल साइट पर इन दिनों हथियारों के साथ अपनी फोटो पोस्ट करने का चलन सा हो गया है। कुछ लोग तो कई-कई हथियारों के साथ अपनी फोटो सोशल मिडिया पर पोस्ट कर समाज में दहशत फैलाने का काम करते है। जो कि बिल्कुल गैरकानूनी है। 

पुलिस अधीक्षक फतेहाबाद ने जिला पुलिस को ऐसे लोगों पर कड़ी निगरानी रखने व कार्यवाही करने के आदेश जारी किए है। इसके साथ उन्होंने आमजन से भी अपील की अगर कोई हथियार के साथ सोशल मिडिया पर अपनी तस्वीर अपलोड करने के बाद भय पैदा करने वाले संदेश पोस्ट करते हुए दिखाई देता है तो इसकी सूचना पुलिस को दें। सूचना वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा भले ही हथियार लाइसेंसी हो लेकिन उनका सार्वजनिक प्रदर्शन पूरी तरह से गैरकानूनी है ऐसा करना लाइसेंस जारी करने के लिए तय शर्तों के उल्लंघन एवं असले के दुरुपयोग की परिधि में आता है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पूरी तरह से सार्वजनिक मंच है। वहां से फोटो पोस्ट करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का प्रावधान है।

सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन पड़ेगा भारी Read More »

bhuna

नरेंद्र बागड़ी बने भूना नपा वाइस चेयरमैन

भूना/कुलदीप। नरेंद्र बागड़ी बने भूना नपा वाइस चेयरमैन … भूना नगर पालिका को आखिरकार आज वाइस चेयरपर्सन मिल ही गया। वार्ड 1 से पार्षद नरेंद्र बागड़ी उर्फ निक्का को सर्वसम्मनि से वाइस चेयरमैन चुना गया है। भूना के कुल 15 में से 13 पार्षदों ने उनके पक्ष में राय रखी, जिस पर विधायक चौ.दुड़ाराम व निर्वाचन अधिकारी एसडीएम राजेश कुमार की मौजूदगी में नरेंद्र बागड़ी को सर्वसम्मति से वाइस चेयरमैन घोषित किया गया। जिसके बाद पार्षदों ने मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया। आपको बता दें कि वार्ड 2 से कृष्णा देवी, वार्ड 8 से पार्षद पूजा छोकरा को छोड़ सभी 13 पार्षदों ने नरेंद्र बागड़ी को अपना समर्थन दिया है। वाइस चेयरमैन बनने के बाद नरेंद्र बागड़ी ने समर्थकों के साथ कस्बे में विजयी जुलूस निकाला।

नरेंद्र बागड़ी बने भूना नपा वाइस चेयरमैन Read More »

Ratia Vice Chairman

भाजपा समर्थित जोगेंद्र नंदा बने रतिया वाइस चेयरमैन

रतिया/कृष्ण मोंगा। भाजपा समर्थित जोगेंद्र नंदा बने रतिया वाइस चेयरमैन … नगर पालिका वाइस चेयरमैन के बहुप्रीतिक्षत चुनाव में आखिरकार आज बड़ा खेला हो गया। भाजपा समर्थित वार्ड 17 के पार्षद जोगेंद्र नंदा को वाइस चेयरमैन चुन लिया गया। उन्हें वोटिंग में 11 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस समॢथम उम्मीदवार गुरविंद्र को वोट नहीं मिले, क्योंकि उनके समॢथत पार्षद अंदर नहीं थे, इसी बात को लेकर यहां जमकर बवाल हुआ।

कांग्रेस समॢथत चेयरमैन के प्रतिनिधि व उनके समर्थक अन्य पार्षदों ने धक्काशाही के आरोप जड़ते हुए कार्यालय के गेट पर ताला जड़ दिया और धरने पर बैठ गए। इस दौरान पुलिस से भी काफी धक्का मुक्की हुई। खूब हंगामा हुआ। बाद में जब चुनाव के बाद जोगेंद्र नंदा का नाम घोषित हुआ तो सभी पार्षद व चेयरपर्सन, उनके प्रतिनिधि संजय गांधी चौक पर पहुंचकर जाम लगा दिया और शहर को बंद करने का आहवान भी कर डाला।

फिल्हाल प्रशासन भी मौके पर है और पूरी तनावभरी स्थिति बनी हुई है। जानकारी के अनुसार आज वाइस चेयमैन चुनाव को लेकर सुबह 10 बजे से 11 बजे तक नोमिनेशन का समय निर्धारित किया गया था। जानकारी मिली है कि सवा 10 बजे ही कुछ पार्षद अंदर चले गए और कोरम पूरा तो गेट बंद कर दिया गया।

इस दौरान कांग्रेस समॢथत चेयरपर्सन प्रीति खन्ना के पति हरबंस खन्ना दो अन्य पार्षद रेखा रानी व पिंकी के साथ अंदर जाने लगे तो उन्हें बताया गया कि समय पूरा हो गया है। जिस पर वे बिफर हो गए और कार्यालय पर ताला जड़कर धरना शुरू कर दिया। अंदर जब अन्य कांग्रेस समर्थित पार्षदों को सूचना मिली तो वे भी बाहर आ गए और धरने पर बैठ गए।

दूसरी तरफ वोटिंग होती रही। कुल 17 मेें से 11 पार्षदों ने जोगेेंद्र नंदा को वोट देकर उन्हें पार्षद चुन लिया। इसके बाद कांग्रेस समॢथत उम्मीदवार गुरविंद्र सिंह के समर्थक पार्षद व अन्य लोग संजय गांधी चौक पर पहुंचे और जाम लगा दिया। उन्होंने शहर बंद कॉल भी कर दी।

इस दौरान पुलिस कर्मियों से भी धक्कामुक्की होती रही। वहीं एसडीएम विरेंद्र सिंह ने बताया कि साफ साफ नोटिस में 10 बजे मीटिंग का समय निर्धारित किया गया था। 10 बजे कोरम पूरा हो गया था, इस कारण गेट बंद कर दिया गया था। 2 नोमिनेशन थे, जिनमें जोगेंद्र को 17 में से 11 वोट मिले हैं, इसलिए वे विजयी हुए, जबकि गुरविंद्र को 0 वोट आए हैं।

भाजपा समर्थित जोगेंद्र नंदा बने रतिया वाइस चेयरमैन Read More »