August 2022

डैफ़ोडिल्स पब्लिक स्कूल की बारहवीं कक्षा की छात्रा मुस्कान ने किया जिले में टॉप ।

“खुद ही को कर बुलंद इतना कि खुदा तुझसे पूछे बोल ए बंदे ! तेरी रजा क्या है” इस पक्ति को सही साबित करते हुए स्थानीय डैफ़ोडिल्स पब्लिक स्कूल की कक्षा बारहवीं वाणिज्य संकाय की छात्रा मुस्कान सैनी ने 98.2% अंक लेकर पूरे जिले में टॉप किया । पिछले दिनों सी बी एस ई द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम से मुस्कान को संतुष्टि नहीं हुई तब इस छात्रा ने पुनः निरक्षण के लिए फार्म भरा । जिसमें अंको की बढ़ोतरी हुई और मुस्कान ने 98.2% अंक लेकर सफलता प्राप्त की , बिजनेस मनेजमेंट व संगीत विषय में शत प्रतिशत अंक लेकर मुस्कान ने कीर्तिमान स्थापित किया । दसवीं कक्षा की छात्रा मानवीं ने भी 97% अंक लेकर अपना व स्कूल का नाम रोशन किया स्कूल प्रबंधक कमेटी सदस्यगण ने मुस्कान सैनी व मानवी को सम्मानित करते हुए हार्दिक बधाई दी ।स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती अंबिका अरोड़ा ने मुस्कान व मानवीं को सम्मानित करते हुए कहा कि डैफ़ोडिल्स पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों की पढाई के साथ साथ उनके सर्वागीण विकास की और विशेष ध्यान दिया जाता है ।

डैफ़ोडिल्स पब्लिक स्कूल की बारहवीं कक्षा की छात्रा मुस्कान ने किया जिले में टॉप । Read More »

झज्जर में 12 से 14 तक होगी हरियाणा स्टेट कुश्ती चैम्पियनशिप

फतेहाबाद जिले की टीमों का चयन नौ को, इसी दिन होगा जिला कार्यकारिणी का विस्तार
फतेहाबाद। झज्जर में 12 से 14 अगस्त से होने वाली हरियाणा कुश्ती चैम्पियनशिप के लिए फतेहाबाद जिले की टीम का चयन नौ अगस्त मंगलवार को भोडिया खेड़ा स्थित स्टेडियम में किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए फतेहाबाद कुश्ती एसोसिएशन के सचिव नवदीप सिंधु ने बताया कि चैम्पियनशिप के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर केश कला एवं कौशल विकास बोर्ड के निदेशक एवं फतेहाबाद कुश्ती एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश सेलपाड़ मौजूद रहेंगे। उनके अनुसार झज्जर में होने हो रही इस चैंपियनशिप में अंडर-15, 20 व 23 एवं फेडरेशन कप के तहत मुकाबले होंगे। इस दौरान फ्री स्टाईल, डब्लू-डब्लू एवं ग्रीको रोमन स्टाइल की महिला एवं पुरुष की टीम का चयन किया जाएगा। इसी दौरान फतेहाबाद कुश्ती एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी का विस्तार भी जिला अध्यक्ष द्वारा किया जाएगा। इस संबंध में फतेहाबाद में कार्यक्रम संयोजन के लिए राष्ट्रीय कोच अनिल कुमार को कार्यकारी सचिव की जिम्मेवारी प्रदान की गई है। फतेहाबाद में कुश्ती टीम के चयन की प्रक्रिया नौ अगस्त मंगलवार को सुबह नौ बजे से वजन लेने एवं डाक्यूमेंट के मिलान के साथ आरंभ होगी। उसके बाद सुबह इस बजे से मुकाबले आरंभ होंगे।
ये रहेगा हरियाणा स्टेट के मुकाबलों को शेड्यूल:-
केश कला एवं कौशल विकास बोर्ड के निदेशक एवं फतेहाबाद कुश्ती एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश सेलपाड़ के अनुसार हरियाणा कुश्ती एसोसिएशन के बैनर तले होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के तहत पहले दिन 12 अगस्त को अन्डर-20 आयु वर्ग के मुकाबले होंगे। इसी प्रकार 13 अगस्त को अन्डर-15 एवं 14 अगस्त को अंडर-23 आयु वर्ग में  फ्री स्टाईल, डब्लू-डब्लू एवं ग्रीको रोमन स्टाइल में मुकाबले होंगे।
ये होंगे जरूरी दस्तावेज:-
इस कुश्ती खिलाडिय़ों को इस चयन में हिस्सा लेने के लिए अपना जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, शैक्षणिक दस्तावेजों के अलावा दो पासपोर्ट साईज फोटो जमा करवाने होंगे। इस दौरान फोटो कॉपी के साथ-साथ ऑरीजनल दस्तावेज भी प्रस्तुत करने होंगे। दूसरे राज्यों से जन्म प्रमाण पत्र प्राप्त खिलाडिय़ों को इस टीम में चयनित नही किया जाएगा। इसके अलावा अन्डर-23 के खिलाडिय़ों के लिए पासपोर्ट होना अनिवार्य किया गया है।

झज्जर में 12 से 14 तक होगी हरियाणा स्टेट कुश्ती चैम्पियनशिप Read More »

भाजपा के हो ही गए कुलदीप बिश्नोई, बोले हम तो मान-सम्मान के भूखे

नई दिल्ली। आखिरकार दिग्गज कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई ने अपनी नई राजनीतिक पारी की शुरू कर ही दी। वे आज दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ढा, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी रेणुका बिश्नोई भी भाजपा में शामिल हुईं। कुलदीप बिश्नोई आज सुबह ही दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे और उन्होंने टवीट कर भारत माता की जय कहा।

कुलदीप ने कोई शर्त नहीं रखी: सीएम

इस अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कुलदीप बिश्नेाई ने हरियाणा के विकास में सक्रिय भूमिका निभाई है। हमारी पार्टियों ने एक साथ मिलकर चुनाव भी लड़ा है। इसलिए उन्होंने मिलकर चलने की इच्छा जताई थी, अब वे हमारे साथ मिलकर भाजपा का विकास करेंगे। साथ ही सीएम ने बताया कि कुलदीप बिश्नोई ने पार्टी में शामिल होने के लिए कोई शर्त नहीं रखी।

मतभेद हुए, मन भेद नहीं

वहीं इस अवसर पर कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि हमारा तीन वर्ष तक गठबंधन रहा। फिर मतभेद हुए, लेकिन मनभेद नहीं हुए। आज पुन: इनका आशीर्वाद मिला। मैंने भाजपा ज्वाइन करने की बात कही तो एक भी कार्यकर्ता द्वारा विरोध नहीं किया गया। हमारे देश के पीएम नरेंद्र मोदी सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री हैं। वहीं उन्होंने सीएम मनोहर लाल की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि सीएम मनोहर लाल महान व्यक्तित्व वाले हैं, वे बेदाग हैं। 8 वर्ष तक कोई सीएम रहे तो उनकी छवि पर दाग लग ही जाते हैं। ओपी धनखड़ भी पुराने मित्र हैं। मेरे साथी और कार्यकर्ता पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में पार्टी के लिए काम करेंगे। हम तो मान-सम्मान और प्यार के भूखे हैं।

भाजपा के हो ही गए कुलदीप बिश्नोई, बोले हम तो मान-सम्मान के भूखे Read More »

नशे में चुंगल में फंसे युवाओं को निकालेंगे, सप्लायरों पर लेंगे एक्शन: एसपी आस्था मोदी

फतेहाबाद। जिले की नई पुलिस अधीक्षक श्रीमती आस्था मोदी का कहना है कि नशे के खिलाफ हरियाणा सरकार के अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा और नशे की सप्लाई और डिमांड दोनों तरफ कड़ा एक्शन लेकर इसकी चेन तोड़ी जाएगी। आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि नशा बढऩे की दिक्कत पूरे विश्व की है, लेकिन पुलिस अपनी तरफ से 100 प्रतिशत कोशिश कर रही है। हरियाणा सरकार ने इस पर स्टेट एक्शन प्लान बनाया है और ब्लाक स्तर पर कमेटियां बनाकर नशे के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है तो वहीं हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा भी ‘धाकड़Ó अभियान चलाया गया है। पुलिस नशा के चुंगल में फंसे युवाओं के पास जाकर उन्हें इसके नुकसान बताकर नशा छुड़वा रही है और सप्लाइरों पर एक्शन भी ले रही है।

घटना का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

शहर में होने वाली स्नेचिंग पर उन्होंने कहा कि पुलिस की सड़कों पर उपस्थिति बढ़ाने को जोर दिया जा रहा है। और देखा जा रहा है कि किस क्षेत्र में ऐसी घटनाएं ज्यादा हैं, वहां पर पट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी। पुलिस कर्मियों की कमी के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह समस्या पूरे हरियाणा में है। हमें जो संसाधन मिले हैं, उनके आधार पर ही हमें अपना पूरा काम लेकर बेस्ट रिजल्ट देना है। उन्होंने कहा कि वे समय-समय पर शहर का दौरा करेंगी और शहर के पार्कों में भी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाएगी।

साइबर ठगी की तुरंत शिकायत 1930 पर करें

एसपी आस्था मोदी ने बताया कि जिले में साइबर थाना काम शुरू कर चुका है और वहां पर कर्मचारी पोस्टिंग भी हो गई है। यदि किसी से कोई साइबर क्राइम होता है तो वे थाना जाकर शिकायत दे सकते हैं। आने वाले समय में यहां और भी तैनाती होगी। इसके अलावा एनसीआरबी के पोर्टल पर भी शिकायत दी जा सकती है। साथ ही 1930 पर नेशनल हेल्पलाइन पर इसकी शिकायत तुरंत करें, इससे बैंक को उसी समय मेसज चला जाता है और ज्यादा नगदी निकासी होने से बच जाती है। अकसर लोग ऐसे मामलों में ढील छोड़ देते है और कल परसों शिकायत करने की बात करते हैं तो इतने में खाता खाली हो जाता है।

एसपी आस्था मोदी का संक्षिप्त परिचय

एसपी आस्था मोदी ने बताया कि वे जींद जिले से बिलाँग करती हैं और हरियाणा काडर से वे 2013 बैच से आईपीएस अधिकारी हैं। इससे पहले वे गुरूग्राम, पंचकूला, फरीदाबाद में एसीपी व डीसीपी रह चुकी हैं। इसके अलावा कैथल, अंबाला, कुरुक्षेत्र में एसपी रह चुकी हैं। बतौर एसपी यह चौथा जिला है। इससे पहले वे दो वर्ष से गुरूग्राम डीसीपी थीं। उन्होंने कहा कि उन्हें फतेहाबाद के बारे में बहुत अच्छी बातें मिली हैं। जगह अच्छी है, इतनी हरियाली हरियाणा में कहीं ओर नहीं देखने को मिली।

नशे में चुंगल में फंसे युवाओं को निकालेंगे, सप्लायरों पर लेंगे एक्शन: एसपी आस्था मोदी Read More »