दसवीं कक्षा के परिणाम में अपैक्स स्कूल की रितिका ब्लॉक में टॉपर

फतेहाबाद। सीबीएसई बोर्ड से संबंधित सतीश कॉलोनी स्थित अपैक्स पब्लिक स्कूल का दसवीं कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा। इस दौरान स्कूल की विशेष उपलबधि यह रही कि स्कूल की छात्रा रितिका ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके फतेहाबाद ब्लॉक मे टॉपर रही। इसके अलावा रितिका विज्ञान विषय में 100 अंक प्राप्त किए। स्कूल प्रबंधन कमेटी के अमित मक्कड़ और स्पर्श चराईपौत्रा व प्राचार्या एकता सचदेवा ने बताया कि स्कूल की छात्रा रितिका ब्लॉक में टॉपर रहने के साथ स्कूल की भी टॉपर रही जबकि दूसरे स्थान पर स्कूल का विद्यार्थी रमन कुमार 95.20 प्रतिशत अंक के साथ रहा तथा काकुल ने 94.40 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल में तीसरा स्थान हासिल किया। उन्होंने बताया कि स्कूल के 8 विद्यार्थी ऐसे रहे जिन्होंने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। उनमें रितिका 97.20 प्रतिशत, रमन कुमार 95.20 प्रतिशत, काकुल 94.40 प्रतिशत, साहिल लांबा 92 प्रतिशत, हेमन 91.40 प्रतिशत, आकांक्षा 90.40 प्रतिशत, महक लांबा 90.20 प्रतिशत व रुपिंद्र ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। प्राचार्या ने बताया कि स्कूल के 22 प्रतिशत विद्यार्थियों ने मेरिट हासिल की जबकि 65 प्रतिशत विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में पास हुए। विषय अनुसार विद्यार्थियों की उपलब्धि बताते हुए उन्होंने बताया कि विज्ञान में रितिका ने 100 अंक, मैथ में रितिका, रमन और साहिल लांबा ने 99 अंक, इंग्लिश में रितिका ने 94 अंक, सोशल स्टडीज में रमन कुमार ने 97 अंक, हिंदी में रितिका, काकुल और आकांक्षा ने 97 अंक, आईटी में महक लांबा ने 97 अंक, मार्केटिंग में रितिका ने 96 अंक व पंजाबी में काकुल और रुपिंद्र ने 97 अंक प्राप्त किए । विद्यार्थियों की उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधन कमेटी और प्राचार्या ने विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और स्टॉफ सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ये सब विद्यार्थियों और स्टॉफ सदस्यों की संयुक्त मेहनत का ही परिणाम हैं। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *