ढाणी सांचला में बुलाए तांत्रिक की वीडियो आई सामने, बोला उससे हुआ धोखा
फतेहाबाद। भूना खंड के गांव ढाणी सांचला में बीते दिनों एक डेरा संचालक द्वारा किसी महिला पर वशीकरण के लिए गुवाहाटी से बुलाए गए तांत्रिक के मामले में अब सनसनीखेज वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि तांत्रिक खुद वीडियो बनाकर बता रहा है कि वह गुवाहाटी से आया है और उसे यहां डेरा संचालक द्वारा अपनी किसी शिष्या पर वशीकरण के लिए बुलाया गया है। वहीं एक ऑडियो भी सामने आई है, जिसमें तांत्रिक बाबा द्वारा किसी व्यक्ति को बताया जा रहा है कि उसे बुलाया तो किसी और काम से था और यहां आकर कोई और काम दिया गया, जिससे उससे धोखा हुआ और उसे & लाख रुपये देने की बात हुई, मिले 2 ही लाख। यह वीडियो और ऑडियो अब वायरल हो रही है। हालांकि एएमपीएम न्यूज इस वीडियो की सत्यता को प्रमाणित नहीं करता।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
आपको बताया कि बीते दिनों गांव के एक डेरा संचालक पर आरोप लगे थे कि उसने एक महिला पर वशीकरण के लिए किसी तांत्रिक को गुवाहाटी आसाम से बुलाया था और तांत्रिक प्लेन पर सवार होकर आया। हालांकि घटना कब की है, पता नहीं लग पाया और न ही कोई महिला सामने आई, न ही पुलिस शिकायत हुई। विवाद के बाद महापंचायत गांव में हुई, जिसमें डेरा संचालक को यहां से निकालने की बात हुई है। मामला उसके बाद ठंडा पड़ गया, लेकिन अब वीडियो और ऑडियो वायरल हो रही है। वीडियो में दिख रहा है कि एक बाबा खुद बता रहा है कि वह आसाम के कामाख्या माता के मंदिर से यहां आया है और उसे यहां डेरा संचालक द्वारा बुलाया गया है, जिनकी एक परिचित महिला जो पहले उनकी शिष्या थी और अब उनके खिलाफ है, उसके परिवार के मरण क्रिया और महिला के वशीकरण करवाने के लिए बुलाया है। वहीं ऑडियो में वह कह रहा है कि उसे किसी और काम में अपनी सहायता के लिए बुलाया, लेकिन यहां आने के बाद उसे कोई और ही काम करने को कहा, जिससे उनके साथ धोखा हुआ है।