फतेहाबाद। फतेहाबाद सहित बाकी बचे चार जिलों के पंचायती चुनाव लडऩे के इच्छुक उम्मीदवारों का आखिरकार आज इंतेजार खत्म हो जाएगा। चुनाव आयोग द्वारा आज शाम 4 बजे प्रेस कांफ्रेंस की जाएगी, जिसमें बाकी बचे हुए चार जिलों की के पंचायत चुनाव की घोषणा कर दी जाएगी। इनमें फतेहाबाद, फरीदाबाद, हिसार और पलवल शामिल हैं। आपको बता दें कि पहले चरण के चुनाव 30 अक्टूबर और 2 नवंबर को होने हैं, जिनके लिए चुनाव प्रचार आज शाम से रुकने जा रहा है, जबकि दूसरे चरण के नामांकन प्रक्रिया अभी संपन्न हुई है।
आज शाम को तीसरे चरण की चुनावी घोषणा हो जाएगी। इससे पहले यह चुनाव दो ही चरणों में होने थे, जिनमें पहले 10 जिलों के चुनाव घोषित हुए थे, 12 जिले रख दिए गए थे, लेकिन इनमें से फतेहाबाद का चुनाव आदमपुर चुनाव के चलते स्थगित कर दिया गया था। इसके हफ्ते बाद दूसरे चरण के चुनाव घोषित कर दिए गए। अब आज अगली तिथि घोषित होनी है। दूसरे चरण के चुनाव 9 नवंबर और 12 नवंबर को होने हैं।
फतेहाबाद सहित अन्य बाकी तीन जिलों में भी बेसब्री से चुनाव का इंतेजार हो रहा है। चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि आज शाम 4 बजे चुनाव आयोग की प्रेस ब्रीफिंग होगी, जिसमें तीसरे चरण के चुनाव की घोषणा कर दी जाएगी।