top viral update

This great smartphone of Vivo launched in the Indian market, giving tough competition to Nokia

VivoT2x 5G Update : भारत के बाजार में उतरा Vivo का ये शानदार स्मार्टफोन, नोकिया को दे रहा कड़ी टक्कर

VivoT2x 5G Update : नोकिया को टक्कर देने आया विवो का शानदार स्मार्टफोन, प्रीमियम HD कैमरा क्वालिटी के साथ बड़ी बाहुबली बैटरी जाने कीमत VivoT2x 5G भारतीय मार्केट में सबसे ज्यादा बिक्री के लिए जाने जाने वाला विवो का स्मार्टफोन काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है ना सिर्फ इसमें बड़ी बैटरी बल्कि लाजवाब कैमरे का सपोर्ट भी दिया जा रहा है इसी के साथ इसमें आपको कम कीमत में बेहतरीन प्राइस के साथ 5G का सपोर्ट दिया जाता है वहीं इसमें कम बजट में नए सेगमेंट का स्मार्टफोन (VivoT2x 5G Update) भारतीय मार्केट में काफी ज्यादा धूम मचा रहा है।

 

 

फोन के लुक और प्रोसेसर के बारे में

आपको बता दें की, इस स्मार्टफोन (VivoT2x 5G Update) में आपको 6.58 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्पले देखने के लिए मिल जाती है इसी के साथ इसमें रिफ्रेश रेट और ब्राइटनेस का सपोर्ट दिया गया है इसी के साथ स्मार्टफोन में गेमिंग कर रही के लिए डायमंड सिटी का प्रोसेसर दिया है और एंड्रॉयड वर्जन 13 का लेटेस्ट वर्जन के साथ या स्मार्टफोन आता है।

 

 

फोन की बैटरी और कैमरा के बारे में

आपकी गेमिंग को और ज्यादा बेहतरीन बनाने के लिए इस स्मार्टफोन (VivoT2x 5G Update) में 5000 mah की पावरफुल बैटरी का सपोर्ट मिल जाता है और इसे तेजी से चार्ज करने के लिए 44 वाट का चार्ज भी मिलता है और इस स्मार्टफोन में आपको 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और इसी के साथ दो मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा दिया गया है और वीडियो कॉल करने के लिए 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल जाता है।

 

 

फोन के स्टोरेज के बारे में

अगर आप भी इसी स्मार्टफोन (VivoT2x 5G Update) को खरीदना चाहते हैं तो भारतीय मार्केट में इस स्मार्टफोन के 6GB और 128GB वाले वेरिएंट की कीमत 12999 की होने वाली है यदि आप इसे फ्लिपकार्ट से इस समय कर देते हैं तो आपको ₹2000 तक का तत्काल डिस्काउंट ऑफर देखने के लिए मिल रहा है वही आप इसे अमेजॉन पर खरीद देते हैं तो आप इसे एक्सचेंज ऑफर में और भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं।

VivoT2x 5G Update : भारत के बाजार में उतरा Vivo का ये शानदार स्मार्टफोन, नोकिया को दे रहा कड़ी टक्कर Read More »

Bengaluru Police High Traffic Fine : एक्टिवा सवार महिला का कटा 1.36 लाख रूपये का जुर्माना! जान लें, स्कूटर चलाते समय भूलकर भी ये गलती न करें

Bengaluru Police High Traffic Fine : दक्षिण भारत बेंगलुरू में एक आश्चर्य करने वाली घटना सामने आई। बेंगलुरू की एक एक्टिवा सवार महिला ने यातायात कानून का जमकर उल्लघंन किया। इसके चलते उस पर बेंगलुरू यातायात पुलिस ने 1.36 लाख का जुर्माना ठोका और स्कूटर भी बॉन्ड कर दिया।

बता दें कि, कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में यातायात नियमों का उल्लघंन करना महिला को काफी भारी पड़ गया। जबकि महिला पर बेंगलुरू पुलिस ने 1.36 लाख रूपये का जुर्माना (Bengaluru Police High Traffic Fine) लगाया गया है। दरअसल, गलत दिशा में गाड़ी चलातेे समय महिला की तस्वीरें सीसीटीवी फुटेज में सामने आई हैं।

बेगलुरू मीडिया रिर्पोट के सूचना  के अनुसार महिला बिना हेलमेट पहने स्कूटर पर सवारी करती थी। इसकी जानकारी जब पुलिस लगी तो, टीम ने यातायात कानून तोड़ने पर स्कूटर सवार महिला पर कड़ा रूख करते हुए महंगा सबक सिखाया। बेंगलुरू पुलिस ने स्कूटर सवार महिला पर 1.36 लाख रूपये का भारी जुर्माना (Bengaluru Police High Traffic Fine) लगाया है। जबकी चालान महिला की हौंडा एक्टिवा स्कूटर की कीमत से काफी ज्यादा है।

 

क्यों कटा महिला का इतना महंगा चालान ?

कन्नड़ भाषा का लोकप्रिय यूट्यूब चैनल टीवीनाईन कन्नड़ ने अपने यूट्यूब चैनल पर सीसीटीवी फुटेज की तस्वीरें साझा की हैं। मीडिया रिपोर्ट की सूचना के अनुसार स्कूटर सवार महिला ने 270 बार यातायात नियमों का उल्लंघन किया था। इसलिए इस कारण पुलिस अधिकारियों ने उसका इतना महंगा चालान (Bengaluru Police High Traffic Fine) काटा और स्कूटर भी जब्त कर लिया।

 

किन यातायात का नियम उल्लघंन करना महिला को भारी पड़ गया ?

बता दें कि, महिला ने यातायात नियमों (Bengaluru Police High Traffic Fine) का पालन का उल्लघंन इसलिए भारी पड़ गया कि, उसने यातायात के कई कानूनी नियमों को तोड़ा जैसे हेलमेट के बिना सवारी करना, बिना हेलमेट के पीछे बैठे व्यक्ति को ले जाना, सड़क के गलत तरफ सवारी करना, सवारी करते समय मॉबाईल फोन का उपयोग करना और यहां तक कि, यातायात सिग्नल तोड़ना भी शामिल है। ये यातायात उल्लघंन घटना शहर के अंदर रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई हैं।

Bengaluru Police High Traffic Fine : एक्टिवा सवार महिला का कटा 1.36 लाख रूपये का जुर्माना! जान लें, स्कूटर चलाते समय भूलकर भी ये गलती न करें Read More »