Bengaluru Police High Traffic Fine : एक्टिवा सवार महिला का कटा 1.36 लाख रूपये का जुर्माना! जान लें, स्कूटर चलाते समय भूलकर भी ये गलती न करें

Bengaluru Police High Traffic Fine : दक्षिण भारत बेंगलुरू में एक आश्चर्य करने वाली घटना सामने आई। बेंगलुरू की एक एक्टिवा सवार महिला ने यातायात कानून का जमकर उल्लघंन किया। इसके चलते उस पर बेंगलुरू यातायात पुलिस ने 1.36 लाख का जुर्माना ठोका और स्कूटर भी बॉन्ड कर दिया।

बता दें कि, कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में यातायात नियमों का उल्लघंन करना महिला को काफी भारी पड़ गया। जबकि महिला पर बेंगलुरू पुलिस ने 1.36 लाख रूपये का जुर्माना (Bengaluru Police High Traffic Fine) लगाया गया है। दरअसल, गलत दिशा में गाड़ी चलातेे समय महिला की तस्वीरें सीसीटीवी फुटेज में सामने आई हैं।

बेगलुरू मीडिया रिर्पोट के सूचना  के अनुसार महिला बिना हेलमेट पहने स्कूटर पर सवारी करती थी। इसकी जानकारी जब पुलिस लगी तो, टीम ने यातायात कानून तोड़ने पर स्कूटर सवार महिला पर कड़ा रूख करते हुए महंगा सबक सिखाया। बेंगलुरू पुलिस ने स्कूटर सवार महिला पर 1.36 लाख रूपये का भारी जुर्माना (Bengaluru Police High Traffic Fine) लगाया है। जबकी चालान महिला की हौंडा एक्टिवा स्कूटर की कीमत से काफी ज्यादा है।

 

क्यों कटा महिला का इतना महंगा चालान ?

कन्नड़ भाषा का लोकप्रिय यूट्यूब चैनल टीवीनाईन कन्नड़ ने अपने यूट्यूब चैनल पर सीसीटीवी फुटेज की तस्वीरें साझा की हैं। मीडिया रिपोर्ट की सूचना के अनुसार स्कूटर सवार महिला ने 270 बार यातायात नियमों का उल्लंघन किया था। इसलिए इस कारण पुलिस अधिकारियों ने उसका इतना महंगा चालान (Bengaluru Police High Traffic Fine) काटा और स्कूटर भी जब्त कर लिया।

 

किन यातायात का नियम उल्लघंन करना महिला को भारी पड़ गया ?

बता दें कि, महिला ने यातायात नियमों (Bengaluru Police High Traffic Fine) का पालन का उल्लघंन इसलिए भारी पड़ गया कि, उसने यातायात के कई कानूनी नियमों को तोड़ा जैसे हेलमेट के बिना सवारी करना, बिना हेलमेट के पीछे बैठे व्यक्ति को ले जाना, सड़क के गलत तरफ सवारी करना, सवारी करते समय मॉबाईल फोन का उपयोग करना और यहां तक कि, यातायात सिग्नल तोड़ना भी शामिल है। ये यातायात उल्लघंन घटना शहर के अंदर रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई हैं।

Bengaluru Police High Traffic Fine : एक्टिवा सवार महिला का कटा 1.36 लाख रूपये का जुर्माना! जान लें, स्कूटर चलाते समय भूलकर भी ये गलती न करें Read More »