The creator of the world's first corona vaccine was strangled to death, the killer revealed the secrets of the murder to the police

International Crime News : दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन बनाने वाले को गला घोंट कर मारा गया, हत्यारे ने पुलिस के सामने हत्या के खोले राज

International Crime News : कोविड-19 से रोकथाम के लिए दुनिया की पहली रजिस्ट्री वेक्टर वैक्सीन स्पुतनिक V तैयार करने वाले वैज्ञानिकों में से एक आंद्रे बोतिकोव वैज्ञानिक भी था। पुलिस की रिर्पोट के मुताबिक, एक 29 वर्षीय युवक बहस के दौरान बोतिकोव का गला घोंट कर भाग गया था। शनिवार यानी 29 अप्रैल को आरोपी को रुसी पुलिस द्वारा अरेस्ट कर लिया गया है।  हत्या की जांच कर रही रूसी जांच प्राधिकरण समिति ने बयान जारी करते हुए कहा है कि हत्या के दोषी पर पहले से ही गंभीर अपराधों का रिकॉर्ड दर्ज है।

 

 

हत्यारा ने बेल्ट से गला घोंटकर की हत्या 

रूसी मीडिया रिपोर्ट (International Crime News) के अनुसार, शनिवार को रूसी कोविड -19 वैक्सीन स्पुतनिक V बनाने में सहायक वैज्ञानिकों में से एक आंद्रे बोतिकोव की राजधानी मॉस्को में उनके अपार्टमेंट में बेल्ट से गला घोंटकर हत्या कर दी गई। रूसी पुलिस ने हत्या के कुछ घंटों के अंतर ही हत्यारा को अरेस्ट कर लिया। रूसी समाचार एजेंसी के मुताबिक, आरोपी ने मॉस्को के खोरोशेवो जिला न्यायालय में अदालत के समक्ष अपना दोष स्वीकार कर लिया है। न्यायालय ने दोषी को 2 मई तक हिरासत में रखने का फैसला सुनाया था, जब से अब तक हिरासत में जांच चल रही है। बता दें कि, 47 वर्षीय आंद्रे बोटिकोव गामालेया नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर इकोलॉजी एंड मैथमेटिक्स में सीनियर रिसर्चर के रूप में काम कर रहे थे।

 

 

हत्यारा को 15 साल तक की सजा

मीडिया एजेंसी TASS के (International Crime News) मुताबिक, रूसी कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने कहा कि, एक घरेलू अपराध की तरह वैज्ञानिक आंद्रे की हत्या आपसी झगड़े में बहस के दौरान हुई है। 2 मार्च को मॉस्को नजदीक एक अपार्टमेंट में बहस के दौरान 29 वर्षीय युवक एलेक्सी व्लादिमिरोविच ज़मनोव्स्की (Alexey Vladimirovich Zamanovsky) ने बेल्ट से गला दबाकर बोतिकोव की हत्या कर दी थी। आरोपी पर पहले से ही गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं। हत्यारा को रूसी आपराधिक संहिता के सेक्सन 105 के तहत 15 साल तक की जेल हो सकती है।

 

 

रुस के राष्ट्रपति पुतिन से मिल चुका है अवॉर्ड

बता दें की, मृतक वैज्ञानिक वायरोलॉजिस्ट आंद्रे बोतिकोव को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 2021 में कोविड वैक्सीन पर काम के लिए (ऑर्डर ऑफ द फादरलैं) अवॉर्ड से सम्मानित किया था। रिपोर्ट के अनुसार, बोतिकोव 2020 में उन 18 वैज्ञानिकों में शामिल थे, जिन्होंने दुनिया का पहली रजिस्ट्री वेक्टर वैक्सीन स्पुतनिक V काे तैयार किया था ।

 

 

International Crime News : दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन बनाने वाले को गला घोंट कर मारा गया, हत्यारे ने पुलिस के सामने हत्या के खोले राज Read More »