RBI Holiday List : आरबीआई ने जारी कि छुट्टियों की लिस्ट, मई में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक ! चेक करें मई की छुट्टियों की लिस्ट

RBI Holiday List : भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी कि गई छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार मई 2024 में 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसमें सभी रविवार के अलावा दूसरे और चौथा शनिवार शामिल हैं। इसके अलावा लोकसभा चुनावों के कारण कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

मई में रवीन्द्रनाथ टैगोर की जयंती, नजरूल जयंती, अक्षय तृतीया जैसे कई त्यौहार हैं जिनके कारण बैंकों में कामकाज नहीं होगा। बैंक सभी राज्यों में एक साथ बंद नहीं होंगे। छुट्टियों (RBI Holiday List) के दिनों में इंटरनेट बैंकिग सर्विस मिलती रहेंगी।

 

 

 

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI Holiday List) द्वारा जारी मई के महीने में छुट्टीयों की लिस्ट

छुट्टी मई की तारीख
महाराष्ट्र दिन / मई दिवस  (मजदूर दिवस) 1
लोकसभा आम चुनाव 2024  7
रवीन्द्रनाथ टैगोर जयंती  8
बसव जयंती / अक्षय त्रितीया 10
राज्य दिवस  16
लोकसभा आम चुनाव 2024  20
बुद्ध पूर्णिमा  23
नजरूल जयंती  25

 

बता दें कि, अप्रैल से जून के बीच होने वाले लोकसभा स्थानीय चुनाव 2024 के लिए 20 मई को बेलापुर और मुंबई के सभी बैंक (RBI Holiday List) बंद रहेंगे।

 

 

23 मई: बुद्ध पूर्णिमा

आरबीआई (RBI Holiday List) द्वारा छुट्टियों की लिस्ट में सूचित किया गया है, अगरत्तला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, ईटानगर, जम्मू, कोलकाता, लखनउ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर राज्यों में सभी बैंक बुद्ध पूर्णिमा अवकास के अवसर बंद रहेंगे।

RBI Holiday List : आरबीआई ने जारी कि छुट्टियों की लिस्ट, मई में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक ! चेक करें मई की छुट्टियों की लिस्ट Read More »