Nokia New Smartphone : पानी और धूल में भी खराब नहीं होना वाला स्मार्टफोन, 900 रुपये हुआ सस्ता
Nokia New Smartphone : नोकिया के फोन बनाने वाली कंपनी HMD global ने भारत में अपने पिछले वर्ष लॉन्च हुए नोकिया जी 42 स्मार्टफोन के दाम में कटौती कर दी है। सूचित करते हैं कि, ये स्मार्टफोन 3 वेरिेएंट में आता है। पर कंपनी ने सिर्फ 6 जीबी रैम वाले का दाम में कटौती कर दी है। नोकिया G42 5G का रियर पैनल 65 प्रतिशत रिसाइकल्ड प्लास्टिक से बना है। बजट स्मार्टफोन के बॉक्स में 20W फास्ट चार्जर शामिल है।
नोकिया जी 42 का नया प्राइस
एचएमडी ग्लोबल ने पिछले वर्ष नवंबर में नोकिया जी 42 का 6 जीबी रैम वेरिएंट 12,599 रुपये में लॉन्च किया था। स्मार्टफोन के दाम में अब 900 रुपये की कटौती हुई है। अब दाम में गिरावट के बाद कस्टमर नोकिया जी 42 को 11,699 रुपये में खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन को सो पिंक, सो ग्रे और सो पर्पल कलर विकल्प में खरीदा जा सकता है।
डिवाईस के बारे में पूरी जानकारी
नोकिया G42 5G में 6.65-इंच HD+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720 x 1612 पिक्सल है। फोन 90 Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन के साथ आता है। डिवाइस को पावर देने के लिए फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480+ चिपसेट है, जो 6 जीबी रैम और 5 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ आता है। फोन एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और यह 2 वर्ष ओएस अपडेट और 3 वर्ष के सिक्योरिटी अपडेट की गारंटी देता है।
फोटोग्राफी के लिए में 50 एमपी प्राइमरी कैमरा, 2 एमपी मैक्रो लेंस शामिल है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 8 एमपी का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। फोन को आईपी 52 रेटिंग भी मिली है जो Nokia G42 5G को पानी और धूल से बचाता है। फोन में 20w फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की मजबूती बैटरी है।