Hybrid SUV Grand Vitara update : मारूति सुजुकी की हाइब्रिड एसयूवी पर टूटे लोग, 8 हफ्ते में पहुंचा वेटिंग पीरियड ! CNG वैरिएंट की डिमांड सबसे ज्यादा
Hybrid SUV Grand Vitara update : भारतीय बाजार में अब कारों के क्रेज में सबसे आगे मारूति सुजुकी की हाइब्रिड एसयूवी का है। मारूति सुजुकी की हाइब्रिड एसयूवी ग्रैंड विटारा की इस समय बहुत ज्यादा डिमांड है। इसी के चलते काफी लंबा वेटिंग पीरीयड चल रहा है। यदि आप भी ग्रैंड विटारा लेने की सोच रहे हैं, तो आइए बता देंगे इस लेख में इस कार की क्या खासियत है।
कार का कितने दिन तक वेटिंग पीरियड चल रहा है ?
मारूति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Hybrid SUV Grand Vitara update) के डेल्टा सीएनजी वैरिएंट पर सबसे ज्यादा 6-8 सप्ताह तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है। अन्य सभी कारों का वैरिएंट्स के लिए 2-3 सप्ताह का ही पीरियड चल रहा है।
कार इंजन पावरट्रेन
मारूति ग्रैंड विटारा की कीमत 10.99 लाख रूपये से शुरू होती है और 19.93 लाख रूपये (एक्स शोरूम) तक जाती है। इसमें 3 इंजन विकल्प मिलते हैं। इसमें एक 1.5 लीटर पेट्रोल और दूसरा 1.5 लीटर पेट्रोल हाइब्रिड इंजन है।
इसमें एक 1.5 लीटर सीएनजी इंजन भी मिलता है। नॉर्मल पेट्रोल इंजल 2 ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जाता है। यह एक 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। पेट्रोल हाइब्रिड इंजन केवल इसीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। जबकि सीएनजी इंजन केवल 5-स्पीड मैनुअल के साथ उपलब्ध है।
कार का किससे मुकाबला है ?
2024 ग्रैंड विटारा (Hybrid SUV Grand Vitara update) अन्य सी-सेगमेंट एसयूवी के सिवाए हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, फॉक्सवैगन टाइगुन, स्कोडा कुशाक, एमजी एस्टर और टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर को टक्कर देती है।