Gold price increase : आसमान पर फिर चढ़े सोने के दाम, ग्राहकों का छूटा पसीना, जानें 10 ग्राम सोने का भाव
Gold price increase : भारतीय बाजार में पिछले कुछ महीनों से सोने और चांदी के भाव दिन -प्रतिदिन चढ़ रहे है। जिससे आम आदमी के लिए खरीदना मुश्किल हो गया है। भारतीय सर्राफा बाजार में कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन सोने के रेट काफी बढ़ गए, जिससे ग्राहकों को बड़ी निराशा देखने मिली।
वैसे भी सर्राफा बाजारों में इसके दाम काफी बढ़ सकते हैं, जो हर किसी की जेब का बजट बिगाड़ने के लिए काफी हैं।
सभी कैरेट वाले सोने की कीमत
देश के सर्राफा बाजारों में आप सोना खरीदने से पहले सभी कैरेट वाले सोने (Gold price increase) पर का भाव जानें। मार्केट में 999 प्योरिटी (24 कैरेट) वाले गोल्ड का प्राइस 72094 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया जा रहा है।
इसके अलावा 995 प्योरिटी(23 कैरेट) वाले सोने का प्राइस 71805 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करता दिख रहा है। बाजार में 916 प्योरिटी(22 कैरेट) वाले गोल्ड का भाव 66038 रुपये प्रति तोला में बिक रहा है।
750 प्योरिटी(18 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत 54071 रुपये प्रति दस ग्राम (Gold price increase) पर दर्ज किया जा रहा है। 585 प्योरिटी(14 कैरेट) वाले सोने की कीमत 42175 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करता दिख ऱही।
इसी प्रकार मार्केट में चांदी के ताजा भाव की बात करें तो 80898 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करती दिख रही है, जो किसी बढ़िया मौके की तरह है।
एक ही कॉल पर ही जानें सोने के भाव
आईबीजेए की तरफ से केंद्र सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा बाकी सभी दिन सोने के ताजा भाव मार्केट (Gold price increase) में जारी किए जाते हैं। बाजार में 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल करके जान सकते हैं। इसके कुछ ही देर में बाद आपको एसएमएस के माध्यम से सोने के ताजा भाव की सूचना मिल जाएगी।