Cricket Story Update : स्टार ऑलराउडंर हार्दिक पांड्या का सौतेला भाई निकला महाठग ! लगा दिया इतनें करोड़ों रुपए का चूना
Cricket Story Update : इस बीच क्रिकेट जगत से सबसे बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय क्रिकेट टीम (Cricket Story Update) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का सौतेला भाई महाठग निकला है।
आपको बता दें कि, मौजदा दौर में आईपीएल में हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं। लेकिन इस बीच स्टार ऑलराउंडर को बड़ा झटका लगा है, इस बीच उनके सौतले भाई नेे उनके साथ कंपनी में बड़ा फ्रॉड किया है।
पांड्या को किसने गिरफ्तार किया ?
आपको बता दें कि, भारतीय क्रिकेट टीम (Cricket Story Update) के स्टार हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या को सौतेले भाई वैभव पांड्या ने करोड़ों का चूना लगाया है। हालांकि, इसके बाद मुंबई में इकोनॉमिक ऑफेंस विंग ने वैभव पांड्या को गिरफ्तार कर लिया है। और आगे कि जांच शुरू कर दी है।
पांड्या भाईयों कौन-सी कंपनी में हिस्सेदारी और कितनी थी
मीडिया के सूचना के अनुसार, पॉलिमर नामक एक कंपनी में तीनों पांड्या भाइयों की हिस्सेदारी थी। दोनों क्रिकेट (Cricket Story Update) ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और कुणाल पांड्या हिस्सेदारी कंपनी में 40-40 प्रतिशत वहीं सौतेले भाई वैभव पांड्या की हिस्सेदारी 20 प्रतिशत थी।
आपकों बता दें कि, इस पॉलिमर कंपनी से होने वाली हिस्सेदारी को हार्दिक पांड्याए क्रुणाल पांड्या और वैभव पांड्या के बीच बांटना थाए लेकिन वैभव पांड्या ने प्रॉफिट राशि एक अलग कंपनी को ट्रांसफर कर दिया। इस दौरान उसने दोंनों पांड्या भाइयों को करोड़ों रूपया का चूना लगाया है।
कितनें करोड़ रूपयें का चुना लगाया ?
मीडिया सूचना के अनुसार बताया जा रहा है कि, हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या को तकरीबन 4.3 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। इस प्रकार वैभय पांड्या ने दोनों क्रिकेटर पांड्या भाइयों को 4.3 करोड़ रुपए का चुना लगाया है। हालांकि, मुंबई में इकोनॉमिक ऑफेंस विंग ने वैभव पांड्या को गिरफ्तार कर लिया गया है।