Ashok tanwar viral video ; अशोक तंवर पर पथराव की फर्जी वीडियो डालने वालों की आ लिस्ट, नपेंगे AAP और NSUI समेत कई हैंडलर, देखें किन किन के नाम

Ashok tanwar complain viral video : हरियाणा में कथित तौर पर भाजपा नेता अशोक तंवर की गाड़ी पर हमले का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अब इस वायरल वीडियो मामले को लेकर भाजपा एक्शन में आ गई है। हरियाणा भाजपा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर फेक न्यूज फैलाने वाले सोशल मीडिया अकाउंट्स की लिस्ट जारी की है।

 

हरियाणा भाजपा ने सोशल मीडिया के जरिए कई सोशल मीडिया हैंडलों पर सिरसा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी अशोक तंवर के खिलाफ फेक न्यूज फैलाने का आरोप लगाया है।

Oplus_131072

 

इसके अलावा X हैंडल पर हरियाणा भाजपा की तरफ से फेक न्यूज फैलाने वाले हैंडलों की एक लिस्ट जारी करते हुए लिखा कि इन चैनलों के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत कर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। भाजपा द्वारा जारी किए सोशल मीडिया हैंडलों की सूची में कुछ राजनीतिक दलों के हैंडल के अलावा राजनीति से जुड़े लोगों के व्यक्तिगत अकाउंट भी हैं। जिनमें प्रमुख नाम आम आदमी पार्टी, एनएसयूआई व वैभव उर्मिला तिवारी जैसे नाम शामिल हैं।

 

गौरतलब है कि हरियाणा में सोशल मीडिया पर बुधवार से वायरल हो रहे एक वीडियो की काफी चर्चा है। वीडियो एक नेता की गड़ी पर पथराव का है। वायरल वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो सिरसा से भाजपा प्रत्याशी अशोक तंवर की गाड़ी पर हुए पथराव का है।

 

जिस पर अब अशोक तंवर स्वयं सामने आए और उन्होंने वायरल वीडियो को लेकर कहा कि यह वीडियो उनकी गाड़ी का नहीं है, बल्कि किसी और नेता की गाड़ी का वीडियो है। कुछ लोगों द्वारा इस वीडियो को जानबूझकर चुनाव के मद्देनजर वायरल किया जा रहा है।


ये भी पढ़ें :-

World best insurance company : दुनिया की चौथी बड़ी इंश्योरेंस कंपनी LIC, जानें पहले नंबर पर कौन है

 

 

 

Ashok tanwar viral video ; अशोक तंवर पर पथराव की फर्जी वीडियो डालने वालों की आ लिस्ट, नपेंगे AAP और NSUI समेत कई हैंडलर, देखें किन किन के नाम Read More »