भीषण लू का प्रकोप : हरियाणा के इन जिलों में 20 से 24 मई तक 8वीं तक के स्कूलों की छुट्टियां घोषित
सिरसा, 19 मई। उपायुक्त आर के सिंह ने भीषण गर्मी के चलते जिला के सभी स्कूल (सरकारी, निजी और सहायता प्राप्त) में बालवाटिका से कक्षा 8वीं तक के छात्रों की छुट्टियां घोषित की है। अत्यधिक गर्म मौसम/लू के मद्देनजर 20 मई से 24 मई तक जिला के सभी स्कूलों में 8वीं तक की कक्षाओं के बच्चों की छुट्टियां रहेगी तथा सभी शिक्षण/गैर-शिक्षण कर्मचारी हमेशा की तरह स्कूल में उपस्थित होंगे। सभी खंड शिक्षा अधिकारी आदेशों की दृढता से पालना सुनिश्चित करेंगे।
उधर चरखी दादरी की उपायुक्त मनदीप कौर ने जिले के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। गर्मी एवं हीट वेव की चेतावनी के चलते ऐसा किया गया है। डीसी मनदीप कौर की ओर से जारी आदेशों के अनुसार सोमवार 20 मई से आगामी आदेश तक चरखी दादरी जनपद के स्कूलों अवकाश रहेगा।
लू के चलते सिरसा, दादरी के बाद नूह, हिसार, कुरुक्षेत्र, करनाल, जींद व सोनीपत में भी स्कूलों की छुट्टियों की सूचना है।न