सोनाली हत्याकांड : फतेहाबाद के गांव भूथन पहुंची सीबीआई

फतेहाबाद। सोनाली हत्याकांड मामले में जांच कर रही सीबीआई टीम फतेहाबाद पहुंची। सीबीआई टीम के डीएसपी अनिल चंदोला डीएसपी राजेश कुमार और इंस्पेक्टर की टीम फतेहाबाद में सोनाली फोगाट के पैतृक गांव भूथण कला में आई और उनके परिवारजनों से मिली। टीम ने सोनाली के भाई को इस मामले में सीबीआई द्वारा दर्ज की गई एफ आई आर की कॉपी सौंपी और उन्हें पूरी तरह निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया।

यहाँ क्लिक कर वीडियो देखें

सोनाली के भाई रिंकू ढाका ने बताया कि आज दोपहर के समय टीम गांव में पहुंची और उन्होंने जो शिकायत गोवा पुलिस को दी थी उसी के आधार पर सीबीआई टीम ने भी एफ आई आर दर्ज कर ली है। अब इस मामले में सीबीआई जांच कर रही है। आपको बता दें कि गोवा के करलीज होटल में हुई सोनाली फोगाट की हत्या मामले में गोवा पुलिस लगातार जांच कर रही थी और कई अहम सुराग जुटाए थे लेकिन परिजन पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं थे और लगातार सीबीआई से जांच करवाने की मांग कर रहे थे। उन्होंने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल से भी मिलकर इस बारे में मांग की और कई बार ट्वीट भी किया। आखिरकार कुछ दिन पहले गोवा सीएम प्रमोद सावंत ने यह जानकारी दी थी कि अब यह जांच गोवा पुलिस से लेकर सीबीआई को दी जाएगी। और अब इस मामले में सीबीआई जांच कर रही है। हालांकि उन्होंने यह भी बताया था कि पुलिस की जांच सही दिशा में जा रही थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *