राजस्थान में सियासी घमासान: पायलेट के विरोध में गहलोत गुट के 70 विधायकों का इस्तीफा

जयपुर। कांग्रेस में नए अध्यक्ष पद के चुनाव के बाद एक बार फिर राजस्थान में राजनीति गर्मा गई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल हैं और उन्हें सीएम पद छोडऩा पड़ेगा। उनके स्थान पर हाईकमान ने सचिन पायलेट को पसंद चुना है, लेकिन इससे अशोक गहलोत का गुट नाराज हो गया है। खबर आ रही है कि आज विधायक दल की बैठक से पहले ही गहलोत गुट के लगभग 70 एमएलए इस्तीफा दे गए हैं। कांग्रेस आलाकमान ने तुरंत गहलोत, पायलेट को दिल्ली तलब कर लिया है।

मंत्री प्रताप सिंह का कहना है कि उनके पास 92 विधायक हैं और बगावत करने वाले लोगों में से सीएम न बनाया जाए। पायलेट और उनके समर्थक विधायक विधायक दल की बैठक के लिए सीएम हाऊस पहुंचे हुए थे और अब सवा 10 बजे के आसपास वे वहां से निकल गए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *