फतेहाबाद। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में ‘समसिध माउंट लिट्रा स्कूलÓ फतेहाबाद का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम अव्वल रहा। दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा व सभी विद्यार्थी परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण रहे। विद्यार्थियों ने अधिक से अधिक अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। 10वीं की छात्रा दीया ने 96.60 प्रतिशत, छात्र नमन ने 95.40 और छात्र जतिन ने 92 फीसदी के साथ स्कूल का परचम लहराया। बहुधा छात्रों ने 85 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य महोदया ने इस शानदार उपलब्धि पर सभी छात्रों, अभिभावकों और शिक्षक वृंद को बधाई दी।