फतेहाबाद। शहर में एक बार फिर छीनाझपटी का मामला सामने आया है। चार मरला कॉलोनी में आज सुबह सवेरे एक युवक ने बुजुर्ग व्यक्ति से कॉल के लिए मोबाइल मांगा और फिर मौका लगते ही चंपत हो गया। बुजुर्ग व्यक्ति ने शोर मचाया, लेकिन सुबह का समय होने के चलते वहां कोई नहीं था। इसके बाद बुजुर्ग पालिका बाजार में एक दुकान पर नया मोबाइल लेने पहुंचा तो दुकानदार ने उसकी आप बीती की वीडियो बनाकर जारी कर दी।
यहां क्लिक करें और घटना की पूरी वीडियो देखें
80 वर्ष के बुजुर्ग ने बताया कि वह शहर के बाजार में किसी काम से सुबह जा रहा था। इसी दौरान एक युवक ने उससे किसी से बात करने के लिए फोन मांगा। जिस पर उसने युवक को फोन दे दिया। बुजुर्ग के अनुसार इसके बाद युवक वहां से भाग गया। गौरतलब है कि शहर में इन दिनों चिट्टे आदि नशे की चुंगल में काफी युवा फंसे हुए हैं, जिसके चलते अकसर वे छीनाझपटी, बाइक चोरी आदि जैसी वारदातों को अंजाम देते देखे गए हैं।
[email protected]