iPad price : अगर अभिभावक अपने बच्चों को शिक्षा या किसी ऑनलाईन की तैयारी के लिए कोई आइपैड दिलाने चाहते हैं, तो अब आपको महंगे वाले आईपैड भी उचित मूल्य पर मिल जाएंगे। आने वाली फ्लिपकार्ट सेल अपनी पैसा वसूल डील्स के लिए सुर्खियों में है। 3 मई से शुरू होने वाली Flipkart saving Big sales में स्मार्टफोन समेत अन्य बिजली उपकरणों पर भारी छूट मिलेगी।
फ्लिपकार्ट दावा कर चुका है की, कई डील्स को धीरे-धीरे टीज कर रहा है। यदि आप टैबलेट (iPad price) खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो सेल में आपके लिए एक बेहतरीन ऑफर है। फ्लिपकार्ट में एक टीजर किया है, जिसमें इशारा दिया गया हैं कि, सेल के दौरान को 30 हजार रूपये से कम कीमत के पेश किया जाएगा।
30 हजार से भी कम मिलेगा आईपैड
फ्लिपकार्ट के मुताबिक, सेल के दौरान Apple iPad 10th Gen मॉडल 30 हजार रूपये से कम राशि में खरीदने के लिए ऑप्शन होगा। बता दें कि, लॉन्च के दौर भारतीय बाजार में इसकी राशि 44 हजार 9 सौ रूपये थी। अब ये स्मार्टफोन 30 हजार रूपये से कम राशि में 64 जीबी स्टोरेज मॉडल ऑप्शन होगा बल्कि 256 जीबी मॉडल कुछ महंगा मिलेगा। जबकि, फ्लिपकार्ट ने (iPad price) सटीक डील मूल्य का दावा नहीं किया है। देखना होगा कि, अब फ्लिपकार्ट अपने कस्टमरों को कैसे आश्चर्य करने वाला है।
क्या खाशियत है आईपैड में ?
Apple iPad 10th Gen मॉडल 10.9 इंच लिक्विड रेटिना डिस्प्ले के साथ आता है और ऐप्पल के बायोनिक चिपसेट से लैस है। यह 5 जी कनेक्टिविटी पर काम करता है। इसमें 12 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और 12 मेगापिक्सेल का ही सेल्फी कैमरा है। हालांकि, ऐप्पल (iPad price) ने आईपैड 10 वीं जेनरेशन को नॉन-सेलुलर वेरिएंट के लिए 44 हजार 9 सौ रूपये की शुरूआती राशि पर लॉन्च किया गया है।
वहीं 30 हजार रूपये से कम के डील मूल्य पर यह एक शानदार डील हो सकती है, अगर आप टैबलेट (iPad price) खरीदने का योजना बना रहे हैं। इसमें A14 Bionic chip है, जो आईफोन 12 सीरीज को भी पावर देता है और डैली की आवश्यकताओं को संभालने के लिए पर्याप्त है। इसके बावजूद, यह 5 जी सपोर्ट के साथ आता है, जिससे तेज नेटवर्क स्पीड होता है। टैबलेट का डिस्प्ले एक इमर्सिव व्यूईंग एक्सपीरियंस होता है।