फतेहाबाद। नशा जीवन और स्वास्थ्य से किस प्रकार खिलवाड़ करता है, इसका एक भयावह खुलासा हुआ है। नशे के चुंगल में फंसे लोगों को नशा नपुंसक भी बना रहा है। यह खुलासा आईजी टीम द्वारा गोद लिए गए 11 गांवों के 214 नशेड़ियों को चिन्हित करने पर हुआ। इनकी जांच करने पर सामने आया कि इनमें से 90% लोगों में नपुंसकता के लक्षण भी मिले हैं। इसके अलावा नशा करने वालों को काला पीलिया भी हो रहा है। एक नेशनल पेपर में विस्तार से खबर प्रकाशित हुई है।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार अभी तक जिले में 34 लोगों की जान नशे के कारण जा चुकी है। नशा छोड़ने के लिए अब तक 12 से ज्यादा मरीज नशा मुक्ति में दाखिल हो चुके हैं और अब तक करीब 65 लोग नशा छोड़ भी चुके हैं। पेपर में नशा मुक्ति केंद्र के हवाले से लिखा है कि हेरोइन जैसा नशा शरीर को सुखाना शुरू कर देती है और जिन जिन अंगों पर हेरोइन का टीका लगाया जाता है वहां पर नसें मरना शुरू हो जाती हैं। अक्सर देखने में आता है कि नशेड़ी अपने हाथ पर इंजेक्शन लगाता है और जब हाथों की नसें बंद हो जाती है तो फिर पैरों पर इंजेक्शन लगाना शुरू कर देता है। धीरे-धीरे वहां भी नसे काम करना शुरू कर देती है, उन्होंने बताया कि नशा शरीर को पूरी तरह खोखला कर देता है और आखिर में व्यक्ति की जान चली जाती है।