Bikaner-Danapur special train will pass through Haryana, there will be stop sellers at these stations

Haryana train time table : हरियाणा से होकर गुजरेगी बीकानेर- दानापुर स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों पर होगा स्टॉप सेल्टर

Haryana train time table : हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है। रेलवे विभाग की ओर से बीकानेर- दानापुर स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया गया है। इस ट्रेन के संचालन से दक्षिण हरियाणा के जिलों को यूपी और राजस्थान के कई बड़े शहरों के लिए सीधी ट्रेन की सुविधा का लाभ मिलेगा। इस ट्रेन का महेंद्रगढ़ और लोहारू रेलवे स्टेशन पर ठहराव (स्टॉप सेल्टर) होगा।

रेल का टाईम शेड्यूल

 

दैनिक रेल यात्री महासंघ के अध्यक्ष रामनिवास पाटोदा ने बताया कि, इस ट्रेन (Haryana train time table) का संचालन 2 मई से 28 जून तक रहेगा. यह ट्रेन प्रत्येक वीरवार को सुबह पौने 11 बजे बीकानेर स्टेशन से रवाना होकर दोपहर 02:35 बजे सादलपुर, 03:15 बजे लोहारू व 03:45 बजे महेंद्रगढ़ स्टेशन से रवाना होकर शाम 6 बजे दिल्ली, रात को 22:35 बजे मुरादाबाद, 12:03 बजे बरेली, 03:40 बजे लखनऊ, 08:45 बजे वाराणसी और 11:37 बजे बक्सर स्टेशन से आरां होते हुए शुक्रवार को 01:45 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।

ALSO READ  School Summer Vacation Holiday release : एचबीएसई ने स्कूलों में गर्मी की छु्ट्टियों का किया ऐलान, 1 महिने बाद दोबारा इस दिन खुलेंगे स्कूल

 

उन्होंने बताया कि इसी तरह वापसी में दानापुर- बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (Haryana train time table) शुक्रवार को सुबह 04:20 बजे दानापुर से रवाना होकर 9 बजे वाराणसी, 02:40 बजे लखनऊ, 06:16 बजे बरेली, 11:35 बजे दिल्ली, 14:35 बजे रेवाड़ी से चलकर 15:29 बजे महेंद्रगढ़ स्टेशन पर पहुंचेगी। इसके बाद 04:15 बजे लोहारु, 05:50 बजे सादलपुर व शनिवार को 07:20 बजे बीकानेर स्टेशन पर पहुंचेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *