Wheels of 4 trains passing through Haryana stopped, routes of 11 trains changed! Know the complete list

Haryana-Rajasthan train News : हरियाणा से होकर गुजरने वाली 4 ट्रेनों का पहिया रुका, 11 ट्रेनों का बदला रूट ! जानें पूरी लिस्ट

Haryana-Rajasthan train News :  राजस्थान के जयपुर के गांधी स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्य की वजह से हरियाणा से होकर गुजरने करने वाली 4 ट्रेनाें का पहिया रुका अर्थाथ रद्द की गई है। जबकि 4 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द रहेगी। इस तरह ट्रेनों का रद्द होने से दैनिक दूर-दूराज का सफर करने वाले आम नागरिकों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि गर्मी से निजात पाने के लिए यात्रि ठंडी वादियों में कुछ लम्हे गुजारने के लिए ट्रेनोंं के माध्यम से जाते हैं।

 

रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट

उत्तर पश्चिम रेलवे (Haryana-Rajasthan train News) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि, 4 ट्रेनों के अलावा 11 ट्रेनें रुट डायवर्ट से संचालित की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रभावित हुई ज्यादातर ट्रेनें रेवाड़ी के रास्ते सफर करती हैं और रूट डायवर्ट से संचालित होने वाली ट्रेनें वाया रेवाड़ी- नारनौल होकर गुजरेगी। कैप्टन शशि किरण ने बताया कि, 9 जून को अजमेर- चंडीगढ़ (20977), चंडीगढ़- अजमेर (20978), जयपुर- रेवाड़ी (09635) और रेवाड़ी-  जयपुर(09636) रद्द रहेगी।

आंशिक रद्द 4 ट्रेन सेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)

  1. ट्रेन नंबर 12414, जम्मूतवी- अजमेर ट्रेन 8 जून को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी और ये ट्रेन खातीपुरा तक चलेगी, किंतु यह रेलसेवा खातीपुरा- अजमेर स्टेशन के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
  2. ट्रेन नंबर 12413, अजमेर- जम्मूतवी ट्रेन 9 जून को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से चलेगी, किंतु यह रेलसेवा अजमेर- खातीपुरा स्टेशन के मध्य आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
  3. ट्रेन नंबर 12015, नई दिल्ली- अजमेर ट्रेन 9 जून को नई दिल्ली से चलेगी और यह रेलसेवा खातीपुरा तक चलेगी, किंतु यह ट्रेन खातीपुरा- अजमेर स्टेशन के मध्य आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
  4. ट्रेन नंबर 12016, अजमेर- नई दिल्ली ट्रेन 9 जून को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से चलेगी, किंतु यह रेलसेवा अजमेर- खातीपुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
ALSO READ  Covid19 virus new strain : कोरोना के नए वेरिएंट फ्लीर्ट से बढ़ी लोगों की ढे़ंशन, लगातार बढ़ रहे है मामले

रिशड्यूल रेल सेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)

  • ट्रेन नंबर 12988, अजमेर- सियालदाह ट्रेन 9 जून को अजमेर से अपने तय समय से साढ़े 4 घंटे देरी से चलेगी।
  • ट्रेन नंबर 14716, जयपुर- हिसार ट्रेन 9 जून को जयपुर से अपने तय समय से 40 मिनट देरी से रवाना होगी।

रूट डायवर्ट चलने वाली 11 ट्रेनें (प्रारंभिक स्टेशन से)

  1. ट्रेन नंबर 14733, बठिंडा- जयपुर ट्रेन 8 जून को बठिंडा से चलने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी- रींगस- जयपुर होकर चलेगी एवं बीच रास्ते में अटेली, नारनौल, निजामपुर, डाबला, मांवडा, नीमकाथाना, कावंट, श्रीमाधोपुर, रींगस, चौमू सामोद एवं ढेहर का बालाजी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  2. ट्रेन नंबर 14322, भुज- बरेली ट्रेन 8 जून को भुज से चलने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग फुलेरा- रींगस- रेवाड़ी संचालित होगी एवं बीच रास्ते रींगस, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  3. ट्रेन नंबर 14661, बाडमेर- जम्मूतवी ट्रेन 9 जून को बाडमेर से चलने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग फुलेरा- रींगस- रेवाड़ी होकर संचालित होगी एवं बीच रास्ते रींगस, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी।
  4. ट्रेन नंबर 19408, वाराणसी- साबरमती ट्रेन 8 जून को वाराणसी से चलने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी- रींगस- फुलेरा होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में रींगस, नीमकाथाना, नारनौल, फुलेरा स्टेशन पर ठहराव करेगी।
  5. ट्रेन नंबर 20937, पोरबंदर- दिल्ली सराय 8 जून को पोरबंदर से चलने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग फुलेरा- रींगस- रेवाड़ी होकर संचालित होगी एवं बीच रास्ते रींगस, नीम का थाना, नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी।
  6. ट्रेन नंबर 14662, जम्मूतवी- बाड़मेर 8 जून को जम्मूतवी से चलने वाली ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग रेवाड़ी- अलवर- जयपुर- फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी- रींगस- फुलेरा होकर संचालित होगी एवं बीच रास्ते नारनौल, नीमकाथाना, रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी।
  7. ट्रेन नंबर 14321, बरेली- न्यू भुज 9 जून को बरेली से चलने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी- रींगस- फुलेरा होकर संचालित होगी एवं मार्ग में नारनौल, नीमकाथाना, रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी।
  8. ट्रेन नंबर 14853, वाराणसी सिटी- जोधपुर 8 जून को वाराणसी सिटी से चलने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग भरतपुर- सवाईमाधोपुर- जयपुर संचालित होगी एवं बीच रास्ते बयाना, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर व दुर्गापुरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  9. ट्रेन नंबर 12403, प्रयागराज- बीकानेर 8 जून को प्रयागराज से चलने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग आगराकैंट- बयाना- सवाईमाधापुर- जयपुर होकर संचालित होगी एवं बीच रास्ते बयाना, गंगापुर सिटी, सवाईमाधोपुर, दुर्गापुरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  10. ट्रेन नंबर 14864, जोधपुर- वाराणसी सिटी 9 जून को जोधपुर से चलने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग जयपुर- सवाईमाधोपुर- भरतपुर होकर संचालित होगी एवं बीच रास्ते दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  11.  ट्रेन नंबर 12404, बीकानेर- प्रयागराज 8 जून को बीकानेर से चलने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग जयपुर- सवाईमाधापुर- बयाना- आगरा कैंट होकर संचालित होगी एवं बीच रास्ते दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना स्टेशन पर ठहराव करेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *