Change PIN password of UPI on phone and Google Pay? Otherwise the bank will be empty

Change UPI pin password : फोन पे और गूगल पे यूपीआई का पिन पासवर्ड बदलें ? नहीं तो हो जाएगा बैंक खाली

Change UPI pin password : यदि आप यूपीआई पेमेंट ऐप गूगल पे और फोन पे यूजर्स हैं, तो आपके लिए बेहत अधि सूचना है। यदि आपने फोन पे और गूगल पे से यूपीआई पेमेंट करते हैं, तो आपका अपना पिन पासवर्ड बदल लेना चाहिए। क्योंकि अक्सर देखा जाता है कि लोग एक भी पिन पासवर्ड को लंबे वक्त तक प्रयोग करते हैं, जिसे पिन पासवर्ड चोरी होने का खतरा बढ़ जाता है।

 

 

 

 

गूगल पे का पिन पासवर्ड कैसे बदलें

 

  • सबसे पहले आप गूगल पे ऐप काे ओपन करें।
  • इसके बाद आप अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें।
  • फिर आप बैंक अकाउंट पर टैप करें।
  • यदि आपके एक से ज्यादा बैंक अकाउंट यूपीआई पेमेंट के लिए लिंक हैं, तो किसी एक बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जहां टॉप राइट कॉर्नर में थ्री डॉट दिखेंगे, जिस पर आपको टैप करना होगा।
  • इसके बाद फिर आपका Change UPI PIN का ऑप्शन दिखेगा।
  • यहाँ आपको अपना मौजूदा पिन डालना होगा।
  • इसके बाद आपको फिर नया पिन डालने का ऑप्शन मिलेगा। इसके बाद नए पिन को दोबारा से डालकर कंफर्म करना होगा।
  • इस तरह के अपका गूगल पे का पिन पासवर्ड चेंज हो जाएगा।
ALSO READ  WhatsApp unable message trick news : WhatsApp पर बिना मैसेज चेक किए नोटिफिकेशन ट्यून से लग जाएगा पता, ये सीक्रेट ट्रिक आएगी आपके काम

 फोन पे का पिन पासवर्ड कैसे बदलें ?

 

  • सबसे पहले आप Phone Pay ऐप ओपन करें।
  • इसके बाद आप Phone Pay ऐप की होम स्क्रीन पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें।
  • इसके बाद आप Payment Methods section के राइट की ओर स्क्रॉल करें
  • अब आप उस बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करें, जिसके UPI पिन को रीसेट करना चाहते हैं।
  • इसके बाद अब आप Reset UPI PIN ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आप सेलेक्ट गए बैंक अकाउंट से लिंक अपने डेबिट/एटीएम कार्ड की डिटेल दर्ज करें।
  • अब आपके कार्ड डिटेल दर्ज करने पर आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS से 6 अंकों का ओटीपी भेजा जाएगा।
  • अब आप इस ओटीपी को दर्ज करें।
  • आप अपने डेबिट/एटीएम कार्ड से लिंक 4 अंकों का एटीएम पिन दर्ज करें।
  • इसके बाद आप नया UPI पिन सेट करने के लिए 4 या 6 अंकों का यूपीआई पिन दर्ज करें।
  • इसके बाद आप कंफर्म बटन पर टैप करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *