Fatehabad

बारहवीं कक्षा के परिणाम में पॉयनियर के विद्यार्थियों ने लहराया परचम

फतेहाबाद। पॉयनियर कान्वेन्ट फतेहाबाद ने आज घोषित हुए सी.बी.एस.ई. की सीनियर सकैण्डरी परीक्षा परिणाम में कुल 172 विद्यार्थियों में से 30 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत अंक, 73 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत अंक (बोर्ड मैरिट) व 162 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी हासिल कर शानदार प्रदर्षन करते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया है। कामर्स संकाय की वृन्दा ने 97.2 अंक प्राप्त कर जिले में तृतीय स्थान तथा विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, युवराज सिंह 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में द्वितीय तथा हिमांशी ने 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। विज्ञान संकाय में स्कूल की छात्रा सिमरन बिश्नोई ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, वंशिका ने 91.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विषय अनुसार अधिकतम अंक म्युजिक 100, बिजनेस 100, अंग्रेजी 100, एकाउंटस 99, ईकनोमिक्स 98, फिजिक्स 95, कैमिस्ट्री 95, बायोलॉजी में 97, राजनीतिक विज्ञान 92, गणित 91 अंक प्राप्त किये। इस शानदार उपलब्धि पर स्कूल मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विजय निर्मोही, चेयरपर्सन शीलु निर्मोही, प्राचार्या गीतिका मैहता व डायरेक्टर निषांत निर्मोही व उप प्राचार्या श्री मती मैत्री निर्मोही ने सभी बच्चों, अध्यापकों व अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी।

पायनियर कान्वेंट स्कूल की दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम भी रहा शानदार

फतेहाबाद। पायनियर कॉन्वेंट स्कूल ने कल घोषित हुए सीबीएसई के दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में 13 विद्यार्थियों ने 90 फीसदी से अधिक अंक, 43 विद्यार्थियों ने 80 फीसदी से अधिक अंक व 103 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी हासिल कर शानदार प्रदर्शन किया। 10 वीं के छात्र अंकित ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, पारिशा रूखाया ने 95.6 अंक प्राप्त कर दवितीय स्थान तथा दीपक कसवां ने 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में तृतीय स्थान प्राप्त किया। विषय अनुसार गणित 98, अंग्रेजी में 98, हिंदी में 97,सामाजिक में 98, विज्ञान 99 अधिकतम अंक रहे। इस शानदार उपलब्धि पर स्कूल मैनेजिंग डायरेक्टर विजय निर्मोही, चेयरपर्सन श्रीमती शीलू निर्मोही, प्राचार्य गीतिका मेहता, डायरेक्टर निशांत निर्मोही व उप प्राचार्या मैत्री निर्मोही ने सभी बच्चों अध्यापकों व अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की

बारहवीं कक्षा के परिणाम में पॉयनियर के विद्यार्थियों ने लहराया परचम Read More »

माउंट लिट्रा स्कूल, फतेहाबाद का परीक्षा परिणाम रहा अव्वल

फतेहाबाद। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में ‘समसिध माउंट लिट्रा स्कूलÓ फतेहाबाद का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम अव्वल रहा। दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा व सभी विद्यार्थी परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण रहे। विद्यार्थियों ने अधिक से अधिक अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। 10वीं की छात्रा दीया ने 96.60 प्रतिशत, छात्र नमन ने 95.40 और छात्र जतिन ने 92 फीसदी के साथ स्कूल का परचम लहराया। बहुधा छात्रों ने 85 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य महोदया ने इस शानदार उपलब्धि पर सभी छात्रों, अभिभावकों और शिक्षक वृंद को बधाई दी।

माउंट लिट्रा स्कूल, फतेहाबाद का परीक्षा परिणाम रहा अव्वल Read More »

डैफ़ोडिल्स पब्लिक स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्रा मानवी ने फ़हराया परचम ।

फतेहाबाद। डैफ़ोडिल्स पब्लिक स्कूल की कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी उत्कृष्ठ रहा। सी. बी. एस ई बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं कक्षा के परिणाम में स्कूल की छात्रा मानवी ने सर्वश्रेष्ठ 97 फीसदी अंक प्राप्त किये व गणित विषय में 99 फीसदी अंक प्राप्त कर नया कीर्तिमान स्थापित किया। दसवीं कक्षा के सभी 66 विद्यार्थियों का परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल प्रबंधक कमेटी सदस्यगण ने इस शानदार परीक्षा परिणाम के अवसर पर विद्यार्थियों, अध्यापकगण नवीन, नरेश, राकेश, दीपाली, रचना, आरती, सुमन, संदीप व अभिभावकगण को हार्दिक बधाई दीे। स्कूल प्रिंसिपल अंबिका अरोड़ा ने शानदार परिणाम की बधाई देते हुए कहा कि डैफ़ोडिल्स पब्लिक स्कूल के प्रत्येक विद्यार्थी की पढाई के साथ साथ उनके सर्वांगीण विकास पर भी ध्यान दिया जाता है ताकि वे देश के आदर्श नागरिक बन सकें।

डैफ़ोडिल्स पब्लिक स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्रा मानवी ने फ़हराया परचम । Read More »

दसवीं कक्षा के परिणाम में अपैक्स स्कूल की रितिका ब्लॉक में टॉपर

फतेहाबाद। सीबीएसई बोर्ड से संबंधित सतीश कॉलोनी स्थित अपैक्स पब्लिक स्कूल का दसवीं कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा। इस दौरान स्कूल की विशेष उपलबधि यह रही कि स्कूल की छात्रा रितिका ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके फतेहाबाद ब्लॉक मे टॉपर रही। इसके अलावा रितिका विज्ञान विषय में 100 अंक प्राप्त किए। स्कूल प्रबंधन कमेटी के अमित मक्कड़ और स्पर्श चराईपौत्रा व प्राचार्या एकता सचदेवा ने बताया कि स्कूल की छात्रा रितिका ब्लॉक में टॉपर रहने के साथ स्कूल की भी टॉपर रही जबकि दूसरे स्थान पर स्कूल का विद्यार्थी रमन कुमार 95.20 प्रतिशत अंक के साथ रहा तथा काकुल ने 94.40 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल में तीसरा स्थान हासिल किया। उन्होंने बताया कि स्कूल के 8 विद्यार्थी ऐसे रहे जिन्होंने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। उनमें रितिका 97.20 प्रतिशत, रमन कुमार 95.20 प्रतिशत, काकुल 94.40 प्रतिशत, साहिल लांबा 92 प्रतिशत, हेमन 91.40 प्रतिशत, आकांक्षा 90.40 प्रतिशत, महक लांबा 90.20 प्रतिशत व रुपिंद्र ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। प्राचार्या ने बताया कि स्कूल के 22 प्रतिशत विद्यार्थियों ने मेरिट हासिल की जबकि 65 प्रतिशत विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में पास हुए। विषय अनुसार विद्यार्थियों की उपलब्धि बताते हुए उन्होंने बताया कि विज्ञान में रितिका ने 100 अंक, मैथ में रितिका, रमन और साहिल लांबा ने 99 अंक, इंग्लिश में रितिका ने 94 अंक, सोशल स्टडीज में रमन कुमार ने 97 अंक, हिंदी में रितिका, काकुल और आकांक्षा ने 97 अंक, आईटी में महक लांबा ने 97 अंक, मार्केटिंग में रितिका ने 96 अंक व पंजाबी में काकुल और रुपिंद्र ने 97 अंक प्राप्त किए । विद्यार्थियों की उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधन कमेटी और प्राचार्या ने विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और स्टॉफ सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ये सब विद्यार्थियों और स्टॉफ सदस्यों की संयुक्त मेहनत का ही परिणाम हैं। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

दसवीं कक्षा के परिणाम में अपैक्स स्कूल की रितिका ब्लॉक में टॉपर Read More »

बीमारी से परेशान बुजुर्ग दंपत्ति ने दी जान, ढाणी में मृत मिले दोनों

फतेहाबाद। लंबे समय से चली आ रही बीमारी से परेशान एक बुजुर्ग महिला और उसके पति द्वारा अपनी जान दे देने का मामला सामने आया है। दोनों के शव देर शाम उनकी ढाणी में कमरे में पड़े मिले। घटना शाम 5 बजे के बाद की बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद किए और उन्हें पोस्टमार्टम हेतु नागरिक अस्पताल पहुंचाया। मृतकों की शिनाख्त 85 वर्ष के अमर सिंह और 80 वर्षीय सोना के रूप में हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि एक बुजुर्ग दंपति ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। घटना की सूचना मिलने के बाद वह मौके पर पहुंचे और मामले का संज्ञान लिया। दोनों बुजुर्ग दंपति खेत में बनी ढा़णी में रहते थे। उनका पुत्र भी साथ ही रहता है। लड़के ने रात को संभाला तो दोनों मृत मिले। पुलिस के अनुसार महिला को काफी समय से शुगर की बीमारी थी, जिसकारण वह चल फिरने में भी असमर्थ थी। इसी के चलते दोनों काफी परेशान थे। माना जा रहा है कि इसी कारण दोनों ने यह कदम उठाया।

बीमारी से परेशान बुजुर्ग दंपत्ति ने दी जान, ढाणी में मृत मिले दोनों Read More »

कॉल करने के बहाने बुजुर्ग से मांगा मोबाइल, लेकर रफूचक्कर

फतेहाबाद। शहर में एक बार फिर छीनाझपटी का मामला सामने आया है। चार मरला कॉलोनी में आज सुबह सवेरे एक युवक ने बुजुर्ग व्यक्ति से कॉल के लिए मोबाइल मांगा और फिर मौका लगते ही चंपत हो गया। बुजुर्ग व्यक्ति ने शोर मचाया, लेकिन सुबह का समय होने के चलते वहां कोई नहीं था। इसके बाद बुजुर्ग पालिका बाजार में एक दुकान पर नया मोबाइल लेने पहुंचा तो दुकानदार ने उसकी आप बीती की वीडियो बनाकर जारी कर दी।

यहां क्लिक करें और घटना की पूरी वीडियो देखें

80 वर्ष के बुजुर्ग ने बताया कि वह शहर के बाजार में किसी काम से सुबह जा रहा था। इसी दौरान एक युवक ने उससे किसी से बात करने के लिए फोन मांगा। जिस पर उसने युवक को फोन दे दिया। बुजुर्ग के अनुसार इसके बाद युवक वहां से भाग गया। गौरतलब है कि शहर में इन दिनों चिट्टे आदि नशे की चुंगल में काफी युवा फंसे हुए हैं, जिसके चलते अकसर वे छीनाझपटी, बाइक चोरी आदि जैसी वारदातों को अंजाम देते देखे गए हैं।

कॉल करने के बहाने बुजुर्ग से मांगा मोबाइल, लेकर रफूचक्कर Read More »

घर के बाहर खड़ी गाड़ी पर बरसाई ईंटें

फतेहाबाद। इंद्रपुरा मोहल्ले में घर के बाहर खड़ी गाड़ी के अज्ञात शरारती तत्वों ने शीशा तोड़ डाला। शहर में कई बार ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। कार मालिक देर रात 2 बजे ही घर आया था और इसके बाद अज्ञात शख्स ने इस घटना को अंजाम दे दिया। कार के आसपास काफी मात्रा में ईंट पत्थर पड़े मिले हैं। परिवारवालों ने डायल 112 को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की।

घटना की विडीओ देखने के लिए यहां क्लिक करें

जानकारी के अनुसार इंद्रपुरा निवासी जोनी मेहता शहर से बाहर गया हुआ था और पांच दिनों बाद घर आया था। युवक की मां ने बताया कि उनका बेटा 2-ढाई बजे घर आया और आकर सो गया। कार घर के सामने ही गली में खड़ी थी। सुबह करीब 4 बजे कोई पड़ोसी यहां से गुजरा तो उन्होंने उनको बताया कि आपकी कार के शीशे टूटे पड़े हैं। उन्होंने बाहर आकर देखा तो कार का पिछला शीशा टूटा हुआ था और आसपास ईंटें पड़ी थी। 3 से 4 बजे के बीच की ही यह घटना मानी जा रही है। इसके बाद उन्होंने डायल 112 सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की। आपको बता दें कि शहर में पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जहां अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा घरों के बाहर खड़ी गाडिय़ों के शीशे तोड़े गए थे।

घर के बाहर खड़ी गाड़ी पर बरसाई ईंटें Read More »

एसबीपी डीएवी स्कूल ने 12वीं के नतीजों में रचा इतिहास

फतेहाबाद। सेठ बद्री प्रसाद डीएवी स्कूल फतेहाबाद के बच्चों ने 12वीं कक्षा की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए परीक्षा परिणाम में 210 में से 18 बच्चों ने 95 फीसदी अंक प्राप्त करके तथा सभी बच्चों ने 100 में से 80.95 औसत अंक प्राप्त करके जिले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। विद्यालय की प्रिंसिपल सुनीता मदान ने बताया कि आज सीबीएसई द्वारा घोषित 12वीं के नतीजों में 45 बच्चों ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किये तथा 120 बच्चों ने 80 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किये 7 कला संकाय में तान्या गर्ग ने 98.4 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया, हिमांशी ने 97.2 अंक प्राप्त करके दूसरा तथा अंजलि ने 95.2 अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान प्राप्त किया। कॉमर्स संकाय में लक्षित कुमार ने 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम, ख़ुशी, सौरव गर्ग तथा मुक्ति ने 97.6 फीसदी अंक प्राप्त करके दूसरा तथा केसर नागपाल ने 97.4 त्न अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान प्राप्त किया। विज्ञान संकाय में अन्शील ने 97.8 फीसदी अंक प्राप्त करके प्रथम, सचिन सैनी 93.2 फीसदी अंक प्राप्त करके दूसरा तथा भावना ने 92.4 फीसदी अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंशील ने गणित में 100 में से 100, तान्या गर्ग ने राजनीती विज्ञान में, लक्षित, ख़ुशी, मुक्ति, केसर, एखिल, दिया आहूजा, ईशा तथा क्षितिज ने बिजऩस स्टडी में, लक्षित, ख़ुशी, सौरव गर्ग, मुक्ति, एखिल, दिया आहूजा, भोमिक, अंजलि शर्मा तथा ईशा ने एकाउंट्स में, शारीरिक शिक्षा में हिमांशी ने 100 में से 100 अंक प्राप्त किये हैं। विदित रहे इस वर्ष बोर्ड ने परीक्षा दो टर्म में आयोजित की थी जिसमे थ्योरी में पहले टर्म को 30 फीसदी तथा दुसरे टर्म को 70 फीसदी वेटेज दी है तथा प्रैक्टिकल में 50-50 वेटेज दी है। विद्यालय के चेयरमैन प्रबोध महाजन व मैनेजर अजय एलावादी व क्षेत्रीय निदेशक डॉ विद्यार्थी ने शानदार नतीजों के लिए पूरे स्टाफ को बधाई दी व शुभकामनाएं दी। प्राचार्या सुनीता मदान ने सभी बच्चों उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि ये सब डीएवी स्कूल टीम के परिश्रम का नतीजा है जिनके उचित मार्गदर्शन से बच्चे उत्कृष्ट सफलता प्राप्त करने में सफल रहे। उन्होंने अपनी पूरी टीम को बधाई दी।

 

एसबीपी डीएवी स्कूल ने 12वीं के नतीजों में रचा इतिहास Read More »

भाजपा के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी ने किया जोरदार रोष प्रदर्शन

फतेहाबाद। केंद्र में बीजेपी सरकार द्वारा गांधी परिवार को ईडी के माध्यम से परेशान किये जाने के विरोध में कांग्रेस जिला कमेटी फतेहाबाद द्वारा जोरदार रोष प्रदर्शन किया। स्थानीय लाल बत्ती चौक पर सैंकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता एकजुट हुए तथा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस रोष प्रदर्शन में कांग्रेस के जिला प्रभारी एवं डबवाली के विधायक अमित सिहाग भी विशेष रूप से पहुंचे। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अमित सिहाग ने कहा कि भाजपा सरकार की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी। सत्ता के नशे में चूर भाजपा अपने खिलाफ आवाज उठाने वाले को ईडी, सीबीआई, पुलिस का डर दिखाकर चुप करवाने की औच्छी राजनीति कर रही है, लेकिन यह भूल रही है कि सच को ना दबाया जा सकता है और ना ही मिटाया जा सकता है। ईडी के माध्यम से सोनिया गांधी व उनके परिवार को बेवजह परेशान करने की ओच्छी राजनीति जो भाजपा सरकार कर रही है, उसका खामियाजा भाजपा को जरूर भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि देशभर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में बीजेपी सरकार की इस नीति के प्रति कड़ा रोष है। यदि भाजपा ने गांधी परिवार को परेशान करना नहीं छोड़ा तो देशभर में कांग्रेस एक बड़ा आन्दोलन कर भाजपा सरकार की जड़े हिलाकर रख देगी। श्री सिहाग ने कहा कि आज प्रदेश में प्रदेश में महाजंगलराज व्याप्त है। विधायकों को धमकी दी जा रही हैं। बीते कुछ दिनों में ही प्रदेश के आधा दर्जन विधायकों को जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। आज ना विधायक सुरक्षित हैं ना ही पुलिस, तो आम आदमी कैसे सुरक्षित रहेगा। आज जनता की नजरों में यह सरकार विश्वास खो चुकी है। खनन माफिया अपना तांडव कर रहे हैं। यह बेहद ही हैरत की बात है कि डीएसपी की दुखद हत्या के बाद भी प्रदेश में बड़े स्तर पर खनन माफिया सक्रिय हैं। प्रदेश में दुष्कर्म, हत्या डकैती, फिरौती, अपहरण, लूट जैसे संगीन अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। मगर सरकार कुंभकर्णी नींद में सोई है। सरकार नाम की कोई भी चीज प्रदेश में नजर नहीं आ ही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की प्रतिशोध की राजनीति का लगातार पर्दाफाश हो रहा है। आसमान छूती महंगाई, बेरोजगारी जैसे अहम मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए सरकार ईडी का इस्तेमाल कर रही है। हमारी नेता कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी जी और राहुल गांधी जी के साथ पूरा देश एकजुट है। सरकार के इशारे पर ईडी यह काम कर रही है। यह लोकतंत्र का गला घोंटने के साथ-साथ विपक्ष का गला घोंटने की कोशिश है। सरकार की ऐसी हरकतों से कांग्रेस झुकने वाली नहीं है। इस मौके पर पूर्व विधायक प्रहलाद सिंह गिल्लांखेड़ा, पूर्व कृषिमंत्री स. परमवीर सिंह, पूर्व विधायक स. जरनैल सिंह, पूर्व विधायक बलवान ङ्क्षसह ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस मौके पर जिला कॉर्डिनेटर अरविन्द शर्मा, मुखत्यार सिंह सदर, गोपाल चौधरी, कृष्णा पूनियां, संतलाल जांगू, आनन्दवीर सिंह गिल्लांखेड़ा, रमेश डांगरा, कृपाराम, भीम नारंग, नरेश सोनी, चन्द्रभान पोटलिया, साहबराम, शंटी कुमार, पूनम रत्ती, राजेन्द्र खरेरा, प्रिंस शर्मा, अमित पूनियां, मंगतलालवास आदि मौजूद थे।

भाजपा के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी ने किया जोरदार रोष प्रदर्शन Read More »

नागपुर मेें टायर से तेल बनाने वाली फैक्ट्री में हादसा, आधा दर्जन मजदूर झुलसे

फतेहाबाद। समीपवर्ती गांव नागपुर की टायर फैक्ट्री में आज दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। फैक्ट्री का टैंक खोलते समय भाप और गैस आदि से आधा दर्जन के करीब मजदूर बुरी तरह झुलस गए। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। झुलसे लोगों को तुरंत एंबुलेंस में डालकर रतिया और फतेहाबाद के अस्पतालों में ले जाया गया, जहां से उन्हें आगे रेफर कर दिया गया है। घटना से आसपास क्षेत्रों में हड़कंप मच गया।

यहां क्लिक करें और हादसे की वीडियो देखें

जानकारी के अनुसार नागपुर के मढ़ रोड पर जैन गु्रप नाम से टायरों की फैक्ट्री है। जहां पुराने टायरों का तेल बनाया जाता है। फैक्ट्री मालिक भूना निवासी अमित जाखड़ ने बताया कि फैक्ट्री में तीन बायलर लगे हैं। चार-पांच सालों से यहां तेल निकालने का काम सही प्रकार से चल रहा है। उन्होंने बताया कि तेल निकलने के बाद टैंक खोलते समय यह हादसा हुआ है। अकसर इस प्रोसेस में टैंक में गैस बन जाती है, दुखद बात यह रही कि आज यह गैस रिलीज नहीं हुई और टैंक में ही रह गई। जैसे ही लेबर ने टैंक खोला तो एक दम से गैस का भपका लगा और वहां मजदूर उसकी चपेट में आ गए। हादसे में रूप किशोर, मामराज, सुकम, वीरपाल, परकश, अंकुर सहित करीब 7 मजदूर झुलस गए। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी को तुरंत एंबुलेंस में रतिया और फतेहाबाद लाया गया, जहां से उन्हें आगे रेफर किया गया है।

क्लिक करें और हमारे न्यूज ग्रुप से जुड़ें

नागपुर मेें टायर से तेल बनाने वाली फैक्ट्री में हादसा, आधा दर्जन मजदूर झुलसे Read More »