बारहवीं कक्षा के परिणाम में पॉयनियर के विद्यार्थियों ने लहराया परचम
फतेहाबाद। पॉयनियर कान्वेन्ट फतेहाबाद ने आज घोषित हुए सी.बी.एस.ई. की सीनियर सकैण्डरी परीक्षा परिणाम में कुल 172 विद्यार्थियों में से 30 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत अंक, 73 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत अंक (बोर्ड मैरिट) व 162 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी हासिल कर शानदार प्रदर्षन करते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया है। कामर्स संकाय की वृन्दा ने 97.2 अंक प्राप्त कर जिले में तृतीय स्थान तथा विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, युवराज सिंह 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में द्वितीय तथा हिमांशी ने 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। विज्ञान संकाय में स्कूल की छात्रा सिमरन बिश्नोई ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, वंशिका ने 91.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विषय अनुसार अधिकतम अंक म्युजिक 100, बिजनेस 100, अंग्रेजी 100, एकाउंटस 99, ईकनोमिक्स 98, फिजिक्स 95, कैमिस्ट्री 95, बायोलॉजी में 97, राजनीतिक विज्ञान 92, गणित 91 अंक प्राप्त किये। इस शानदार उपलब्धि पर स्कूल मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विजय निर्मोही, चेयरपर्सन शीलु निर्मोही, प्राचार्या गीतिका मैहता व डायरेक्टर निषांत निर्मोही व उप प्राचार्या श्री मती मैत्री निर्मोही ने सभी बच्चों, अध्यापकों व अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी।
पायनियर कान्वेंट स्कूल की दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम भी रहा शानदार
फतेहाबाद। पायनियर कॉन्वेंट स्कूल ने कल घोषित हुए सीबीएसई के दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में 13 विद्यार्थियों ने 90 फीसदी से अधिक अंक, 43 विद्यार्थियों ने 80 फीसदी से अधिक अंक व 103 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी हासिल कर शानदार प्रदर्शन किया। 10 वीं के छात्र अंकित ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, पारिशा रूखाया ने 95.6 अंक प्राप्त कर दवितीय स्थान तथा दीपक कसवां ने 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में तृतीय स्थान प्राप्त किया। विषय अनुसार गणित 98, अंग्रेजी में 98, हिंदी में 97,सामाजिक में 98, विज्ञान 99 अधिकतम अंक रहे। इस शानदार उपलब्धि पर स्कूल मैनेजिंग डायरेक्टर विजय निर्मोही, चेयरपर्सन श्रीमती शीलू निर्मोही, प्राचार्य गीतिका मेहता, डायरेक्टर निशांत निर्मोही व उप प्राचार्या मैत्री निर्मोही ने सभी बच्चों अध्यापकों व अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की
बारहवीं कक्षा के परिणाम में पॉयनियर के विद्यार्थियों ने लहराया परचम Read More »