फतेहाबाद। आज 4 सितंबर को नया बस स्टैंड शुरू हो जाएगा और आज से बसें नए बस स्टेंड से चलना शुरू हो जाएंगी। बसें फतेहाबाद शहर के दोनों बाईपास से निकलेंगी। जिसके चलते भट्टू, सिरसा, हांसपुर, नागपुर और रतिया रूट व इनके आगे के किराये में बढ़ोतरी होगी। जबकि हिसार की तरफ के रूटों के किराये में कमी आएगी। क्योंकि बस स्टैंड हिसार रोड पर है और हिसार से दूरी 3 किलोमीटर कम हो जाएगी।
कमेटी तय करेगी किराया
किराये में कितना फर्क आएगा, यह अभी तय होगा। इसके लिए ट्रैफिक इंचार्ज की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय कमेटी गठित की है, जिसमें चार इंस्पेक्टर शामिल है। कमेटी आज ही नए बस स्टैंड से सभी रूटों के किलोमीटर तय कर किराया निर्धारित करेगी।
6 सिटी बसें चलेंगी
मौजूदा बस स्टैंड से नए बस स्टैंड पर ले जाने के लिए 6 सिटी बसें चलेंगी। फतेहाबाद से दिल्ली व चंडीगढ़ के लिए सुबह 4 बजे से ही बसें शुरू हो जाती हैं। इसलिए सिटी बसें भी सुबह 4 बजे से मौजूदा बस स्टैंड से चलेंगी और रात 8 बजे तक चलती रहेंगी। ये बसें शहर के अलावा बीघड़, दरियापुर, धांगड़ तक जाएंगी।
जाम से मिलेगी निजात
नया बस स्टैंड शुरू होने से बसों का आवागमन बाईपास से हो जाएगा तो शहर को जाम से निजात मिलेगी। साथ ही हिसार रोड पर बस स्टैंड बनने से रोजगार के अवसर तो बढ़ेंगे ही प्रोपर्टी में भी उछाल आएगा।