एमएम कॉलेज में जल्द शुरू होगी दाखिला प्रक्रिया

फतेहाबाद। एमएम कॉलेज में जल्द शुरू होगी दाखिला प्रक्रिया … शहर के प्रमुख उच्च शिक्षण संस्थान मनोहर मैमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नए शैक्षणिक सत्र के लिए जल्द ही दाखिला प्रक्रिया शुरू होने वाली है। सत्र 2022-23 में दाखिला प्रक्रिया को लेकर कॉलेज में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विद्यार्थियों की सहायता के लिए कॉलेज में इस बार भी हैल्प डैस्क की स्थापना की गई, जहां दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थियों को दाखिला सम्बंधी सभी प्रकार की जानकारियां व सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। इस महाविद्यालय की गिनती क्षेत्र ही नहीं, प्रदेश के प्रमुख शिक्षण संस्थानों में होती है। शिक्षा के साथ-साथ इस कॉलेज के विद्यार्थियों ने खेल, संगीत व अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए देशभर में अपना परचम लहराया है।
एमएम कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास ने बताया कि कॉलेज में यूजी कक्षाओं के लिए कुल 1590 सीटों पर दाखिले होंगे। बीए आर्ट्स के लिए कुल 800 सीटें निर्धारित की गई हैं। इसके अलावा बीए ऑनर्स पंजाबी में 40, बीकॉम के लिए 370, बीसीए के लिए 60, बीएससी मेडिकल के लिए 60, बीएससी नॉन मेडिकल के लिए 200 तथा डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग के लिए कुल 60 सीटों पर दाखिले किए जाएंगे। इसके अलावा पीजी कक्षाओं के लिए कुल 550 सीटों पर दाखिले होंगे। इनमें बी.लिब, एमए इकनॉमिक्स, एमए हिन्दी, एमए हिस्ट्री, एमए म्यूजिक वोकल, एमए पॉलटिकल साइंस, एमए पंजाबी, एमएससी कैमिस्ट्री, एमएससी गणित, एमएससी फिजिक्स व पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन योगा के लिए 40-40 सीटें रखी गई हैं। इसके अलावा एमए अंग्रेजी के लिए 50, एमकॉम के लिए 60 सीटों पर दाखिले होंगे। प्राचार्य ने बताया कि खेलों और सांस्कृतिक गतिविधियों में कॉलेज के विद्यार्थियों ने देशभर में कॉलेज व जिले का नाम रोशन किया है। कॉलेज के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए जहां उच्चशिक्षित एवं अनुभवी प्राध्यापकों की पूरी टीम है वहीं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक तरह की सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि कॉलेज में एनसीसी ब्वॉयज एंड गल्र्ज, एनएसएस ब्वॉयज एंड गल्र्ज की यूनिट है वहीं हरा-भरा कॉलेज कैम्पस, खेलों के लिए इंडोर व आऊटडोर खेल स्टेडियम, डिजीटल लाइब्रेरी, गल्र्ज कॉमन रूम, गल्र्ज हॉस्टल, स्मार्ट क्लास रूम, सुसज्जित लैब, कॉलेज मोबाइल ऐप व सीसीटीवी कैमरे जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध है। कॉलेज में सांस्कृतिक गतिविधियों की ओर भी विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि विद्यार्थी की प्रतिभा को तराश कर उन्हें एक मंच प्रदान किया जा सके।

एमएम कॉलेज में जल्द शुरू होगी दाखिला प्रक्रिया Read More »