BSNL surprised other companies, 90 days validity will be available in Rs 91 plan

BSNL Best Plans news : BSNL ने अन्य कंपनियों को चौंकाया , 91 रुपये के प्लान में मिलेगी 90 दिन की वैलिडिटी

BSNL Best Plans news : एक समय था बीएसएनएल ग्राहकों के दिलों पर राज करती थी। कंपनी पर वक्त की और सरकार की मार ऐसी पड़ी कि ग्राहकों का एक बड़ा वर्ग प्राईवेट सेक्टर वाली टेलिकॉम की तरफ रुख करना शुरु कर दिया। अब ग्राहक आज के दौर में प्राईवेट सेक्टर की टेलिकॉम कंपनियों के बड़े-बड़े प्लान्स करवाने में नहीं हिचकते।  टेलिकॉम सेक्टर की एक मात्र सरकारी कंपनी बीएसएनएल अपने ग्राहकों के लिए हमेशा ही सस्ते और अच्छे बजट प्लान्स ऑफर करती है। BSNL के पास जियो, एयरटेल और वीआई की तुलना में भले ही ग्राहक कम हों लेकिन कंपनी अपने प्लान्स से सभी को कड़ी टक्कर देती है। जब भी सस्ते प्लान की बात आती है तो BSNL सभी से कोसो दूर आगे निकल जाती है। 

ALSO READ  HBSE Smart Phone : 10वीं 12वीं छात्रों के लिए खुशखबरी ! सरकार अगले महीने इस दिन देगी स्मार्टफोन

 

 

कंपनी के पास कितने यूजर, जिनके लिए वो अच्छे प्लान्स तैयार करती हैं ?

बता दें कि, BSNL के पास इस समय 8 करोड़ के करीब यूजर्स हैं। अपने यूजर्स के लिए कंपनी ने अपनी लिस्ट में कई सारे ऐसे प्लान्स बनाती है कि जिनकी कीमत उम्मीद से भी ज्यादा कम है। क्योंकि गरीब वर्ग के लोग भी इन सेवाओं का फायदा उठा सके। बीएसएनएल (BSNL Best Plans news) के पास लंबी वैलिडिटी वाला एक प्लान ऐसा है कि, जिसमें 100 रुपये से कम कीमत में 90 दिन की वैलिडिटी मिलती है। 

BSNL ने बनाया गजब का प्लान्स

भारतीय संचार निगम लिमिडेट (BSNL) ने अपने 91 रुपये वाले गजब प्लान से जियो, एयरटेल और वीआई को हैरान करते हुए उनकी हवा टाईट कर दी है। BSNL अपने ग्राहकों को सिर्फ 91 रुपये की कीमत में 90 दिन की लंबी वैलिडिटी ऑफर कर रही है। बता दें कि BSNL पहली ऐसी कंपनी है जो यूजर्स को 100 रुपये से कम कीमत में 3 महीने की लंबी वैलिडिटी ऑफर कर रही है। जबकि अन्य कंपनियां 500 – 600 रुपये में इतने ही महीनों में ही प्लान तैयार करती है।

ALSO READ  Charkhi Dadri update : मशीन से गेहूं निकाल रहा था किसान! हाथ फंसा और मांस टुकड़ों में छलनी होकर चिथड़ो में हुआ तब्दील

इन यूजर्स के लिए है बेस्ट विकल्प

आपको बता दें कि BSNL का यह प्लान सभी यूजर्स के लिए नहीं है। यह प्लान उन यूजर्स के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं जो अपने फोन में BSNL के सिम को सेकंडरी सिम के तौर पर रखते हैं। BSNL के 91 रुपये के रिचार्ज से आप फोन को पूरे 90 दिन तक एक्टिव रख सकते हैं। आपको इस प्लान (BSNL Best Plans news) में कॉलिंग सुविधा नहीं मिलेगा, मगर आपके नंबर पर इनकमिंग की सुविधा बनी रहेगी। वहीं इस प्लान्स के कम बजट का फायदा गरीब दबके वर्ग के लोगों काे भी मिलेगा, जो दूर-दराज इलाकों में मजदूरी करके अपना घर चलाते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *