मानसून वापसी पर, जानिए अगले हफ्ते का मौसम अनुमान

हरियाणा राज्य का मौसम पूर्वानुमान (20 सितम्बर 2022) .. अब मानसून की वापिसी का दौर पश्चिमी राजस्थान से शुरू हो गया है तथा सितम्बर अंत तक हरियाणा राज्य से भी मानसून की वापिसी होनी संभावित है। इसलिए तापमान में बढ़ोतरी तथा वातावरण में नमी की उपस्थिति के कारण गरज चमक के बादल बनने से कहीं कहीं बुंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना बन जाती है।

ऐसी ही बारिश की संभावना अगले दो तीन दिनों में 23 सितम्बर तक तथा बाद में सितम्बर अंत में भी हरियाणा राज्य के उत्तर तथा दक्षिण व पश्चिमी जिलों में बनने की संभावना है। इस दौरान मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील बने रहने की संभावना है।

कृषि मौसम विज्ञान विभाग चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्विद्यालय हिसार

ALSO READ  जब मंत्री बबली गांव में बस लेकर पहुंचे, लोगों ने बजाई ताली, छात्राओं की टिकेट भी मंत्री ने दी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *