फतेहाबाद। मुख्यमंत्री मनोहर लाल 4 सितंबर को करनाल के डॉ. मंगलसेन ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम से वीडियो कॉन्फें्रस में भाग लेंगे। वे वीसी से जिला फतेहाबाद की लगभग 500 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे।
जिला मुख्यालय पर सुबह 9 बजे स्थानीय डीपीआरसी सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली मुख्यातिथि होंगे तथा सिरसा से सांसद सुनीता दुग्गल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी। उपायुक्त जगदीश शर्मा ने बताया कि चार सितंबर को मुख्यमंत्री मनोहर लाल जिला फतेहाबाद की लगभग 497 करोड़ 68 लाख 48 हजार रुपये की 26 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।
जिला में उद्घाटन की 8 विकास परियोजनाओं पर कुल 46 करोड़ 83 लाख रुपये की राशि खर्च हुई है। जबकि शिलान्यास की 18 विकास परियोजनाओं पर कुल 450 करोड़ 85 लाख 48 हजार रुपये खर्च होंगे। डीपीआरसी हॉल में रविवार को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा उपायुक्त जगदीश शर्मा ने लिया।
उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए। इस दौरान जिला परिषद के अतिरिक्त सीईओ अमित कुमार, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता केसी कंबोज, एसडीओ गजेंद्र सिंह, अजय कुमार आदि मौजूद रहे।