ट्रेन हत्याकांड से सबक : यात्रियों की सुरक्षा पर बनेगा बड़ा प्लान

जाखल/अशोक गर्ग। टोहाना क्षेत्र में महिला से छेड़छाड़ के बाद उसे चलती ट्रेन से धक्का देने के आरोपी को आज रेलवे पुलिस कोर्ट में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लेगी। घटना दर्दनाक होने और नेशनल मीडिया में चलने केे बाद इसकी गूंज अब दिल्ली तक पहुंच चुकी है। जीआरपी की एसपी संगीता कालिया ने शाम को घटना स्थल और जाखल क्षेत्र का दौरा किया, अब जल्द ही रेलवे में सुरक्षा को लेकर आरपीएफ की बड़ी मीटिंग दिल्ली में होगी, जिसमें यात्रियों की सुरक्षा को लेकर प्रोपर प्लान तैयार किया जाएगा।

पुलिस जांच में अभी तक पता चला है कि कालवान निवासी आरोपी युवक संदीप ने शराब पी हुई थी और वह विवाहित है। उसकी पत्नी की करीब दो-ढाई वर्ष पहले मौत हो गई थी। इसलिए माना जा रहा है कि नशे की हालत में खाली डिब्बे में महिला को देखकर वह बहक गया और उसने महिला से छेड़छाड़ शुरू कर दी। डीएसपी गुरदयाल सिंह ने बताया कि छेड़छाड़ के दौरान जब महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने पकड़े जाने के डर से महिला को धक्का मार दिया और महिला की दर्दनाक तरीके से मौत हो गई।

ALSO READ  चाइनीज डोर से पतंग उड़ाते समय कटी युवक की उंगली

वहीं महिला के 9 वर्षीय बच्चे, जिसके सामने यह सारा वाक्या हुआ, उसने बताया है कि आरोपी युवक ने उसकी मां से छेड़छाड़ की तो उसकी मां ने विरोध किया, जिस पर युवक ने महिला को धक्का दे दिया, महिला खिड़की पर लटक गई और एक खंभा आकर उनके सिर पर लगा, जिससे वे नीचे जा गिरी। इससे वह डर गया और दूसरे डिब्बे में भाग गया। आज आरोपी को पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी और रिमांड के दौरान आगामी जानकारी सामने आ पाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *