टोहाना। खंड के गांव चंदड़कलां में आज उस समय अफरा तफरी मच गई, जब राजकीय स्कूल के पास धरना और रोड जाम कर बैठे विद्यार्थियों के प्रदर्शन स्थल के साथ ही एक झगड़े में गोली चल गई। इस दौरान वहां हंगामे की स्थिति बन गई। लोगों ने गोली चलाने वाले युवक को पकड़ लिया और उससे बंदूक छीन ली। बंदूक से एक जिंदा कारतूस भी मिला। युवक वहां से भाग निकला। पता चला है कि युवक धरना स्थल के पास ही एक हलवाई के साथ विवाद को लेकर आया था। वहीं ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को भी दी। वहीं प्रदर्शन कर रहे छात्रों व अभिभावकों ने प्रशासन पर बड़ी लापरवाही के आरोप लगाए।
घटना का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
लोगों ने कहा कि यहां सैकड़ों की संख्या में छात्र अपने हकों की लड़ाई के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं, ऐसे में अज्ञात व्यक्ति द्वारा सरेआम फायरिंग करना कानून की सरेआम धज्जियां उड़ाने जैसा है। इसका सीधा जिम्मेदारी जिला प्रशासन है। छात्रों की सुरक्षा के लिए यहां पुलिस की तैनाती की जानी चाहिए थी, लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। यह छात्र जिस मांग के लिए पिछले कई दिनों से धरना दिए बैठे है, कोई भी अधिकारी ने यहां आकर अब तक इनकी सुध तक नहीं ली। यदि आज हुई फायरिंग को कुछ अनहोनी हो जाती तो इसका जवाबदेही कौन होता। वहीं जानकारी मिली है कि युवक के पिता का यहां किसी हलवाई से झगड़ा हुआ था और युवक अपने पिता के झगड़े का बदला लेने के लिए वहां आया था और अपनी बंदूक से हवाई फायर कर दिया था।