फतेहाबाद के शिव चौक में बीती देर रात एक चोर ने मकान में सेंध लगाते हुए करीब डेढ़ लाख की नकदी और 20 तोले सोने के गहने चोरी कर लिए। हैरत की बात यह है कि जिस समय चोर मकान में घुसा उस समय परिवार के सभी लोग घर में ही सोए हुए थे। उनका कहना है कि कूलर के शोर में उन्हें सुनाई नहीं दिया। परिवार सब्जी मंडी में फ्रूट का काम करता है इसलिए जब 4 बजे मंडी जाने के लिए परिवार सदस्य उठे तो चोरी का पता लगा। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। घटना की गई सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है जिसमें एक शख्स दीवार फांद कर छत पर होते हुए मकान में जाता हुआ दिख रहा है।
यहाँ क्लिक कर घटना की वीडियो देखें
मकान मालिक सुमित ने बताया कि रात करीब 12:30 और 1:00 के बीच में अज्ञात चोर मकान के पिछली तरफ से छत पर आया और उस समय मकान के सदस्य दूसरी मंजिल पर सोये हुए थे, कूलर चल रहे थे इसलिए उन्हें चोर में पता नहीं चला। चोर ने नीचे जाकर कमरा के ताले तोड़कर अलमारी में पड़ी नगदी और सोने 20 तोले सोने के गहने चोरी कर लिए। निचली मंजिल पर कोई नहीं था। उन्होंने बताया कि उनके पिता रात को मंडी से आए थे तो कुर्ते में भी तीन- 4000 की नकदी थी वह भी चोर निकाल कर भाग गए। इसके अलावा एफडी बीमा आदि के कागजात भी चोरी कर लिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।