Sp Astha Modi

फर्जी आईडी से हो रहा साइबर फ्रॉड, रहें सतर्क: एसपी मोदी

फर्जी आईडी से हो रहा साइबर फ्रॉड, रहें सतर्क: एसपी मोदी

फतेहाबाद, 18 अगस्त। पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने बताया कि साइबर अपराधियों ने लोगों को ठगने का नया तरीका निकाला है। साईबर क्रीमिनल लड़कियों के नाम से व्हाट्सएप व फेसबुक पर दोस्ती करके चैट के माध्यम से विडियो काल करके उनकी अश्लील विडियो करके रिकार्ड कर उन्हें झांसे में लेकर बाद में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रुपयों की मांग करते है। इस प्रकार के साइबर अपराधियों से बचकर रहें। इस फ्रॉड बारे आगे जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो कॉल करके ब्लैकमेल करने वाली खूबसूरत लड़कयों की हकीकत कुछ और ही होती है। दरअसल, फेसबुक पर जिन खूबसूरत लड़कयों के नाम से वीडियो कॉल करके आपकी अश्लील फिल्म बनाकर ब्लैकमल किया जाता है, हकीकत में वो सबकुछ नकली नाटक होता है। फेसबुक, इंस्टाग्राम, किसी (ऑनलाइन डेटिंग ऐप या फिर वॉट्सऐप पर अपने प्रोफाइल में खूबसूरत फोटो लगाने वाली खूबसूरत लड़की असल में लड़के हैं। इस प्रकार का गैंग अलग- अलग लड़कियों की खूबसूरत फोटो के जरिए अलग अलग नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाकर युवकों से पहले डेटिंग ऐप या सोशल मीडिया पर दोस्ती करते इसके बाद रात में फेसबुक मैसेंजर य वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल कर अश्लील वीडियो बना लेते हैं। दरअसल, ये साइबर क्रीमिनल वीडियो कॉलिंग के दौरान मोबाइल फोन पर स्क्रीन रिकॉर्ड ऑन कर रिकॉर्डिंग कर लेते हैं। इसके बाद बैकग्राउंड में पहले से बनाई लड़की के असलील होने की वीडियो प्ले कर देते हैं। और फिर बाद में इसी वीडियो को फेसबुक पेंड्स और रिश्तेदारों को भेजने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते हैं। आप किसी ऑनलाइन ठगी का शिकार हो जाते हैं तो इसकी शिकायत नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल https//www.cybercrime.gov.in पर दर्ज करवाएं। इसके अलावा साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दें या नजदीक पुलिस चौकी या पुलिस स्टेशन पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *