फतेहाबाद। युवक ने लात-थप्पड़ों व बेल्ट से मां को बुरी तरह पीटा … बीती सायं सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से फैला, जिसमें बहुत ही बुरी तरीके से एक युवक एक बुजुर्ग महिला को पीटता नजर आ रहा था। महिला को पीटने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका खुद का बेटा ही है। वीडियो भूना से है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और बाद में मामला दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि बाहर जाने को लेकर घरेलू विवाद होने पर बेटा बुरी तरह गुस्से में आ गया और यह कदम उठा लिया। वीडियो को दूसरे भाई ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाला और लोगों से मदद की गुहार लगाई। वीडियो मेें एक युवक चारपाई के नीचे छिपी बुजुर्ग महिला को पहले बेल्ट से पीटता है, फिर महिला कई बार कहती है बेटा सिर फूट गया, फिर भी युवक शांत नहीं होता और वहां पड़े फर्राटे और बाद में एक गोल चीज से उसके सिर पर हमला करता है। बीच बीच में युवक अपनी मां को कमरे से बाहर न जाने की नसीहत भी देता नजर आ रहा है। इतने में एक अन्य व्यक्ति कमरे में आकर पहले युवक को रोकता है और फिर खुद भी महिला को लातों से पीटता है। महिला बहुत दयनीय हालत में खुद की जान की भीख मांगती नजर आती है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर धारा 323, 34, 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं इस बारे में भूना थाना प्रभारी से बात करने का प्रयास करना चाहा, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।