भट्टूकलां/मनोज सोनी। बीती देर रात रेलवे स्टेशन के पास धान की पराली से भरे एक ट्रक में भयंकर आग लग गई। आग लगने से हड़कंप मच गया। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रक को रेलवे स्टेशन ओवरब्रिज के पास खाली जगह ले गया, जहां फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। दमकल कॢमयों ने आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार एक ट्रक में करीब 85 क्विंटल पराली भरकर राजस्थान ले जाई जा रही थी।
ट्रक जैसे ही रेलवे स्टेशन भट्टूकलां के पास पहुंचा तो अज्ञात कारणों से ट्रक में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। चालक तुरंत ट्रक को खाली जगह पर ले गया। जहां पर काफी संख्या में लोग जमा हो गए। इसके बाद फायर ब्रिगेड को बुलाया गया और आग पर काबू पाया गया। हादसे में ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
गौरतलब है कि पिछले साल भी इसी प्रकार हिजरावां दौलतपुर क्षेत्र में पराली के स्टॉक में भयंकर आग लग गई थी, जो कई घंटों तक सुलगती रही। यहां पर कई गांवों की पराली ठेकेदारों द्वारा खरीद कर स्टॉक कर रखी गई थी। इसी के पास एक अन्य गांव में भी खेतों में खड़े पराली से भरे ट्रक में आग लग गई थी।