अंतिम फेसबुक स्टोर थी… “पल दो पल प्यार का… आओ जीलें जरा.. आज नजरें मिला ले… कल का किसको पता…”
हिसार। भाजपा की दबंग नेत्री, टिकटॉक स्टार व बिग बॉस फेम स्टार सोनाली फौगाट का निधन हो गया है। उनके निधन की खबर एकाएक 10 बजे सोशल मीडिया पर छाने लगी तो किसी को इस पर यकीन नहीं हुआ और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। सोनाली फौगाट राजनीति में तो पूरी तरह सक्रीय थीं ही साथ ही अपने टीवी करियर में भी पूरी बिजी थीं। हाल ही में उनकी वेब सिरीज सौराष्ट्र रिलीज हुई थी। उनके निधन का कारण गोवा में हार्ट अटैक होना बताया गया है। सुबह ही उनके भाई वतन ढाका ने उनके निधन की खबरों की पुष्टि की। सोनाली फौगाट का मायका परिवार फतेहाबाद के गांव भूथन से है और परिवारजन गोवा रवाना हो चुकेे हैं। वर्ष 2016 में उनके पति संजय फौगाट अपने ही फार्म हाऊस पर मृत मिले थे। उनकी एक बेटी है। वर्ष 2019 में सोनाली फौगाट ने भाजपा ने आदमपुर से चुनाव मैदान में उतारा था और वे कुलदीप बिश्नोई की नई राजनीतिक विरोधी बनकर उभरीं थी, तब से वे लगातार आदमपुर हलका में सक्रिय थी और लगातार लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सरकार तक पहुंचा रही थी।
22 अगस्त की रात 9 बजे अपलोड की सेल्फी
सोनाली फौगाट का निधन 22 अगस्त की देर रात को हुआ है। 22 अगस्त की रात करीब 9 बजे ही उन्होंने अपनी नई सेल्फी अपने सोशल मीडिया अकाऊंट पर डाली थी और हैशटेग में लिखा था रियल बोस लेडी, दबंग, आलवेज रेडी, स्ट्रांग। खैर उनके निधन से हर कोई हैरान और शोकग्रस्त है। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया अकाऊंट पर रात को जो स्टोरी लगाई है… उसमें चल रहे गीत के बोल कुछ इस प्रकार हैं… पल दो पल प्यार का… आओ जीलें जरा.. आज नजरें मिला ले… कल का किसको पता…
कुलदीप बिश्नोई से भेंट ने भी चौकाया
विधानसभा चुनाव के बाद से ही कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ वे लगातार मुखर रहीं। अकसर उनके टवीट बिश्नोई के खिलाफ अप्रत्यक्ष रूप से निशाना बनाते रहे। हाल ही में जब कुलदीप बिश्नोई भाजपा में आए तो सवाल उठने लगे कि अब सोनाली कुलदीप की विरोधी ही रहेंगी या पार्टी नेता के तौर पर कार्य करेंगी। कुलदीप बिश्नोई की भाजपा में इंट्री के बाद भी उन्होंने 10 अगस्त को एक टवीट कर इशारा किया था कि कुलदीप के प्रति उनका विरोध जारी रहेगा। उन्होंने टवीट किया था कि ‘जब शेरनी दो कदम पीछे जाती है तो इसका मतलब ये नही होता वो डर गई। इसका मतलब है वो ओर ख़ूँख़ार हो गई है ओर शिकार करने वाली है।’ हालांकि उन्होंने 18 अगस्त को ही कुलदीप बिश्नोई से हुई शिष्टाचार मुलाकात की फोटोज जारी कर चौका दिया था। उन्होंने खुद बताया था कि कुलदीप ने उनके ढंढूर स्थित फार्म हाऊस पर आकर उनसे शिष्टाचार मुलाकात की।