फतेहाबाद। महिला ने अपनी भूमि की गौशाला के नाम .. गांव काजलहेड़ी की एक गौ भक्त महिला सावित्री देवी ने अपनी एक किला एक कनाल भूमि काजलहेड़ी गौशाला व नंदीशाला को दान दे दी है। इस भूमि की मार्केट रेट 31 लाख रुपये है, जो एक बहुत बड़ी दान राशि है।
आज सावित्री देवी धर्मपत्नी स्व. बनवारी लाल गोदारा ने भूमि की रजिस्ट्री गौशाला के नाम करवा दी है। सावित्री देवी ने बताया कि उन्होंने संत शिरोमणि स्वामी सदानंद जी महाराज व स्वामी राजेंद्रानंद जी महाराज से प्रेरणा लेकर यह बड़ा फैसला लिया। रजिस्ट्री होने के उपरांत आज डीसी जगदीश कुमार ने इस पुनीत कार्य के लिए उन्हें बुके देकर धन्यवाद किया।
उन्होंने कहा कि ऐसे पुण्य कार्य करने वाले बहुत कम लोग होते हैं, जो गौमाता के लिए अपनी जमीन तक दान कर देते हैं। उन्होंने कहा कि समाज में ऐसी पहल की जितनी सराहना की जाए, कम है। इस अवसर पर गोसेवा संगठन के जिला प्रधान अशोक भूकर, काजलहेड़ी गोशाला के प्रधान विनोद कुमार लखोटिया, पूनमचंद नम्बरदार, समाजसेवी राम निवास गोदारा, सरपंच जोगेन्द्र बड़ोपल, हवा सिंह डारा, जगदीश सीगड़, तेजेन्द्र गोदारा झलनिया, संदीप गोदारा व समस्त गोशाला कमेटी उपस्थित रहे।